22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: जहां 1200 से अधिक वोटर वहां तैनात होंगे अतिरिक्त कर्मी : पवन कुमार

BOKARO NEWS: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी

बोकारो, विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर हैं. इसी क्रम में शनिवार की शाम उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त पवन कुमार ने समाहरणालय सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा क्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने 1200 से ज्यादा जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त मतदान कर्मी की जानकारी ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्रों के लिए एक अतिरिक्त मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त (पी 04) किया गया है. वहीं, पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर नौ सुविधा केंद्र स्थापित करने को लेकर स्थान चिन्हित किया गया है, इसकी सूची विभिन्न अखबारों में प्रकाशित करवा दी गयी है. सेक्टर आठ स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर में इवीएम वज्र गृह का सीलिंग कर दी गयी है. जिला में एक ही डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. आयुक्त ने मतदान केंद्रों में एएमएफ सुविधा को लेकर जानकारी ली.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती जाधव ने कहा कि मतदान केंद्रों पर एएमएफ सुविधा यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर, फर्नीचर, साइनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है. काफी पहले से इसको लेकर तैयारी शुरू की गयी थी. उन्होंने इआरओ नेट पर उपलब्ध डाटा को अपडेट करने का निर्देश दिया. आयुक्त श्री कुमार ने जिला के विभिन्न सीमावर्ती व अंतर्राज्यीय क्षेत्रों में एसएसटी चेक पोस्ट के संबंध में पूछा. जिस पर बताया गया कि कुल 15 एसएसटी चेकपोस्ट बनाया गया है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉयड, वीएसटी आदि टीम का भी गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती जाधव ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है, बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को मतदाता सूचना पर्ची (वीआइएस) वितरण के लिए विधानसभावार जागरूकता सत्र आयोजित कर जानकारी दी गयी है.

आयुक्त श्री कुमार ने जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किए जा रहें कार्यों के संबंध में समीक्षा की, विभिन्न स्वीप गतिविधियों से अवगत हुए. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आमजनों की सहूलियत को लेकर तैयार विभिन्न एप वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी-विजिल एप, सुविधा एप, इनकोर एप, केवाइसी एप आदि के संबंध में जानकारी ली. वहीं, कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष गतिविधि करने की बात कहीं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती जाधव ने बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर गठित (बीएजी) द्वारा नियमित विभिन्न गतिविधि के आयोजन की बात कहीं. आयुक्त ने मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन बल्क एसएमएस भेजने के दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने वेबकास्टिंग, माॅडल बूथ, कम्युनिकेशन प्लान, सी-विजिल एप, सुविधा एप आदि के संबंध में प्राप्त आवेदन व शिकायत–निष्पादन की समीक्षा की.

ये थे मौजूद :

बैठक में उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी मेनका, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुआ, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार सिन्हा, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शालिनी खलखो, इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी शफीक आलम, पीयूष, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी नवनीत निश्चल, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शशक्ति कुमार, सुमन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें