Bokaro News: नमी के नाम पर धान खरीद में कटौती रोके प्रशासन : लक्ष्मण नायक
Bokaro News: भाजपा किसान मोर्चा बोकारो ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन, धान खरीद प्रक्रिया में किसानों के साथ अन्याय होने का लगाया आरोप
बोकारो, नमी के नाम पर धान खरीद में प्रति क्विंटल 10 किलो की कटौती की जा रही है. यह किसानों के साथ अन्याय है. ये बातें भाजपा नेता सह पूर्व 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कही. शुक्रवार को भाजपा किसान मार्चा बोकारो ने डीडीसी गिरिजाशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. किसानों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने की मांग की. श्री नायक ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया में किसानों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नेतृत्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर महथा ने किया. जिलाध्यक्ष श्री महथा ने कहा कि किसानों के मेहनत की अवहेलना है. साथ ही किसानों का आर्थिक शोषण का उदाहरण भी है. चुनाव के पहले धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3200 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया गया था. लेकिन, चुनाव के बाद एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. यह किसानों के साथ वादा खिलाफी है. वर्तमान परिस्थिति में किसान खुद को उपेक्षित व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. भाजपा ने धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी, किसान अनुकूल व भ्रष्टाचार मुक्त बनाये जाने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने की बात कही गयी. मौके पर त्रिपुरारी नाथ तिवारी, धर्मेंद्र महथा, रणविजय सिंह, झारखंड महथा, अरविंद राय, गणेश राय, बिक्की राय, मंतोष राय, कृष्ण महतो, निमाई ओझा, लखन खवास, हरिपद गोप, गोउर रजवार, प्रेमलाल साव, संटू राय, सुमन सिंह, अरुण सिंह, अनिल मुर्मू, छोगालाल सिंह व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है