BOKARO NEWS: मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लायें एजेंसी : डीसी

BOKARO NEWS: उपायुक्त ने निर्माणाधीन कॉलेज के कार्य प्रगति की समीक्षा की, एजेंसी ने काम से संबंधित कई समस्याओं को रखा

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:04 PM

बोकारो, उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में बीएस सिटी के सेक्टर 12 स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति कार्य की समीक्षा की. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही एजेंसी केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि ने अब तक हुए निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी. इस पर डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी डीएसपी, अंचलाधिकारी, बीएसएल आदि को संयुक्त रूप से नियमानुसार इस दिशा में कार्य करने को कहा. एजेंसी को निर्माण कार्य में गति लाने व ससमय प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में मानवबल श्रमिक लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान एजेंसी ने मेडिकल काॅलेज, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल आदि के संबंध में बताया. उन्होंने भूमि के आसपास के अतिक्रमण, इलेक्ट्रिक पोल हटाने को लेकर बात रखी. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, भवन निगम के कार्यपालक अभियंता, बीएसएल के एके सिंह, अंचलाधिकारी चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एनएचआइ प्रतिनिधि व निर्माण कार्य कर रही एजेंसी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version