बोकारो, स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान व द्वितीय चक्र कुष्ठ रोग खोज अभियान 2024-25 को लेकर जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक मंगलवार को कैंप दो समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने की. डीडीसी ने कहा कि एक्सपेक्टेशन डिपार्टमेंट, चाइल्ड डेवलपमेंट, पंचायत राज प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग प्रतिनिधि अभियान के दौरान सक्रियता से भूमिका का निर्वहन करें. जागरूकता को ले स्कूल में क्विज प्रोग्राम, आंगनबाड़ी में बैनर व पोस्टर लगाये.
सभी ग्राम सभा में करना है स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान : सीएस
सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कुष्ठ रोग की शुरुआती लक्षण, रोकथाम व कुष्ठ उन्मूलन के बारे में बताया. कहा कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सभी ग्राम सभा में करना है. ज्यादा से ज्यादा संदेहास्पद कुष्ठ रोगी की खोज करनी है. जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि कुष्ठ के संदेहास्पद मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजे. डीडीसी ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की प्रतिभागियों को शपथ दिलायी.
पांच वर्षों की स्थिति की जानकारी दी
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से कुष्ठ रोग को लेकर पिछले पांच वर्षों की स्थिति की जानकारी दी. 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाने के बारे में बताया. कुष्ठ रोग खोज अभियान में टीम कंपोजिशन, हाउस टू हाउस माइक्रो प्लान, सुपरवाइजर विजिट प्लान, सस्पेक्ट रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग फर्स्ट राउंड, एलसीडीसी आउटकम, सेकंड राउंड सिलेक्टेड विलेज व माइक्रोप्लान की पूरी जानकारी से डीडीसी को अवगत कराया.
ये थे मौजूद
मौके पर डीएलओ डॉ सुधा सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार, जिला कुष्ठ सलाहकार मो सज्जाद आलम, लेखपाल मणिशंकर कुमार, अजय कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी जया कुमारी, आयुष्मान डीपीसी अभिजीत बनर्जी, रूपेश सिंह, सत्य बाला सिंह, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.
योजनाओं को पूर्ण करने में तेजी लाने का निर्देश
बोकारो, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने मंगलवार को डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की. विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास व तेनुघाट, विधुत प्रमंडल चास व तेनुघाट, लघु सिंचाई प्रमंडल, बांध प्रमंडल, एनआरईपी, सिविल सर्जन समेत अन्य एजेंसियों को दिए गए योजना व उसके कार्य प्रगति की जानकारी ली. डीडीसी ने अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने में योजनाबद्ध कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं को गति देने का संबंधित एजेंसी कार्य करें. जिन पर काम चल रहा है, उसका प्रतिदिन माॅनिटरिंग करें. उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी राज शर्मा को सतत निगरानी का निर्देश दिया. डीडीसी ने अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की. मौके पर सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है