BOKARO NEWS : बोकारो का सर्वांगीण विकास होगी प्राथमिकता : श्वेता सिंह
BOKARO NEWS : बोकारो की नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह ने पत्रकारों से की बातचीत, हमेशा निष्पक्ष होकर समाज को एक सूत्र में बांध कर चलने का होगा प्रयास
बोकारो, मेरी जीत बोकारो के परिवार की जीत है. यह जीत मुझे इच्छा शक्ति देती है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का स्वयं प्रवास कर ज्वलंत समस्याओं को निष्पादित करूं. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमेशा प्राथमिकता रहेगी. ये बातें बोकारो विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्वेता सिंह ने सोमवार को थाना मोड़ के निकट सेक्टर तीन स्थित अपने आवास पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि बोकारो परिवार ने जिस तरह पूर्व में मेरे पिता दिवंगत समरेश सिंह को अपना स्नेह दिया था, वही प्यार आज मुझे दिया है. यह अविस्मरणीय है. निजी तौर पर सभी का आभार व्यक्त करतीं हूं. इसके लिए बोकारो परिवार की जीवन भर ऋणी रहूंगी. हमेशा निष्पक्ष होकर समाज को एक सूत्र में बांध कर चलने का प्रयास करूंगी.
बोकारो की जनता ने समरेश दादा को दी सच्ची श्रद्धांजलि : महावीर
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन की प्रत्याशी श्वेता सिंह की जीत पर मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की. मुख्य रूप से मौजूद बोकारो विधानसभा के सह प्रभारी महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि सभी देवतुल्य मतदाताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जनहित कार्यों पर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. जनता ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह को बनाकर दादा दिवंगत समरेश सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दी . श्री चौधरी ने कहा कि श्रीमती श्वेता सिंह ने आपसे जितने भी वादे किए हैं, वे पूरा करेंगी क्योंकि उन्होंने जनसेवा की प्रेरणा आदरणीय दादा से ली है. इस दौरान श्री चौधरी ने कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों के बीच मिठाई बांटी व गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. मौके पर झामुमो नेता किरण चंद्र बाउरी, जयदेव दुबे, अताबुद्दीन अंसारी, योगेश्वर महतो, पशुपति महतो, लंबोदर महतो, राजकुमार चौरसिया, अरविंद राय, सपन प्रमाणिक, सज्जाद, धीरेंद्र तिवारी, रंजित दास, दिलीप, सेवादल से प्रशांत बाउरी, विक्रम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है