BOKARO NEWS: चंदनकियारी में सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ कर रहें कार्य : हीरालाल मांझाी

BOKARO NEWS: बोले झामुमो के जिलाध्यक्ष : पार्टी में किसी भी प्रकार की टूट व नाराजगी नहीं, 2024 में भी हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:47 PM
an image

पिंड्राजोरा, पार्टी में किसी भी प्रकार की टूट व नाराजगी नहीं है. सभी कार्यकर्ता उमंग व उत्साह के साथ चंदनकियारी विधान सभा सीट से इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार उमाकांत रजक को जिताने के लिए संकल्पित है. ये बातें बुधवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कही. उन्होंने कहा की 2024 में भी हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय हैं. उमाकांत रजक ने कहा की झारखंड में हेमंत सोरेन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पूर्व प्रत्याशी विजय रजवार ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार के गठन को लेकर हम सभी कार्यकर्ता चंदनकियारी विधानसभा में जीत दर्ज करने को लेकर लगे हुए हैं. मौके पर कार्यकर्ता मौजूद थे.

आजसू- भाजपा छोड़ कर कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल

तलगड़िया, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के आजसू-भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को झामुमो में शामिल हुए. डॉ विकास रजक के नेतृत्व में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत कोसमा कार्यालय में इंडिया गठबंधन के झामुमो के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने किया. शामिल होनेवालों में शीर्ष रजवार, राणा प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, काजल कुमार सिंह, अमृत कुमार सिंह, रंजीत महथा, अश्विनी कुमार महथा आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version