Bokaro News: …और जब प्लस टू के विद्यार्थी नहीं बता सके राज्यपाल का नाम

Bokaro News: प्लस टू उच्च विद्यालय, महुआटांड़ का हाल, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ली क्लास

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:42 PM
an image

दीपक सवाल, कसमार, बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, महुआटांड़ के प्लस टू के विद्यार्थियों को यह नहीं मालूम है कि झारखंड के राज्यपाल कौन हैं. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बच्चों की क्लास लेने के दौरान जब पूछा कि झारखंड के राज्यपाल कौन है, तो बच्चों ने चुप्पी साध ली. एक भी छात्र-छात्रा इसका सही जवाब नहीं दे सके. विधायक श्री महतो बुधवार को इस विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास के लिए पहुंचे थे. शिलान्यास के बाद विधायक ने छात्र-छात्राओं की कक्षा लेनी शुरू की. पहले इकोनॉमिक्स विषय के बारे में पढ़ाया. उस समय शिक्षक यही विषय पढ़ा रहे थे. विधायक के पूछने पर विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र का शाब्दिक सही-सही बताया, लेकिन झारखंड के राज्यपाल के बारे में बच्चों की जानकारी नहीं होने पर विधायक ने कहा कि प्लस टू के विद्यार्थियों को अगर यह नहीं पता है कि उसके राज्य के राज्यपाल कौन है, तो यह चिंताजनक है. शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि विद्यालय की असेंबली (प्रार्थना सभा) में प्रत्येक दिन बच्चों को जनरल नॉलेज दें. अखबार पढ़ाने की आदत डालें, ताकि राज्य और देश दुनिया में हो रही ताजा घटनाओं से बच्चे अपडेट होते रहे. विधायक ने कहा कि अखबारों में हर दिन की मुख्य खबरें प्रकाशित होती है. बच्चों से कम से कम पांच मिनट अखबार की हेडलाइन पढ़वायेंगे, तो उससे बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ेगा और ऐसी स्थिति नहीं आयेगी. विधायक ने बच्चों के बीच स्वामी विवेकानंद के विभिन्न प्रसंगों की चर्चा की. कहा कि उनका संदेश ‘उठो, जागो और तब तक चलो, जब तक की अपने लक्ष्य प्राप्ति न कर लें’ को आत्मसात करने की जरूरत है. विधायक ने बच्चों से हमेशा सकारात्मक सोचने, सकारात्मक काम करने और सकारात्मक रहने की सीख दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version