जैनामोड़. जरीडीह में 14 अक्तूबर को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का कार्यक्रम आहूत है. मंईयां सम्मान यात्रा के तहत कार्यक्रम होना है. इसे लेकर बुधवार को जैनामोड़ बिरसा भवन में झामुमो प्रखंड कमेटी की एक विशेष बैठक प्रखंड अध्यक्ष पंकज मंराडी की अध्यक्षता में हुई. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि यात्रा को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए आप सभी झामुमो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अभी से लग जाना है. योजना से लाभान्वित मां-बहनों तक कल्पना सोरेन के जरीडीह आगमन की जानकारी देंगे. बैठक में अजय किस्कू, अंबिका देवी, उप मुखिया बबिता कुमारी, पंसस राजाराम सोरेन, आजाद अंसारी, सुधीर हांसदा, तुलसी मरांडी, सोमर मुंडा, सोहन मुर्मू, अतुल रजवार, सुमित्रा देवी, अशोक मुर्मू, लक्ष्मी नारायण मुर्मू, शंकर सोरेन, महादेव सिंह, सुरेंद्र हांसदा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत योगीडीह मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता चास प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सुबल चंद महतो व संचालन सचिन सुशांत मुंडा ने किया. मुख्य अतिथि झामुमो चंदनकियारी प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष विजय रजवार ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव व झामुमो कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना सोरेन के बोकारो आगमन को लेकर तैयारी में जुड़ जाए. बैठक में सर्वसम्मति से आशीष कुमार बाउरी को चास प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी , शंकर झा, हीरालाल उपाध्याय, मुखिया रौनक अफरोज, युवा नेता मनोज महतो, दशरथ साहू, कोल कुमार महतो, तापस गोप, अंकित गोप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है