Bokaro News: डाटा इंट्री, हेल्पर, टेली कॉलर से लेकर शिक्षक पद के लिए आये आवेदन

Bokaro News: नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप समापन, शामिल हुए आठवीं पास से लेकर बीटेक अभ्यर्थी, विभिन्न कंपनियों में 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:05 PM

बोकारो, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से शनिवार को कैंप टू स्थित नियोजनालय कार्यालय परिसर में दो दिवसीय भर्ती कैप का समापन हुआ. उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने किया. उन्होंने कहा कि भर्ती कैंप में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया. इसमें 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. कंपनी में चिन्मया विद्यालय सेक्टर पांच, एसआइएस सिक्युरिटी गार्ड बोकारो, राज सिक्युरिटी एंड ट्रेनिंग सेंटर रांची, डाटा इंट्री शामिल थे. इस कंपनी में शिक्षक के छह, सिक्युरिटी गार्ड 250, सिक्युरिटी सुपरवाइजर 25, हेल्पर टेक्नीशियन 100, टेली कॉलर 20, डाटा इंट्री 20 कुल अभ्यर्थियों के 432 पद रिक्त थे. कैंप में आठवीं पास, 10वीं पास, बीएड, आइटीआइ, बीटेक, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी शामिल हुए.

14 अभ्यर्थियों का ऑनस्पाट चयन, तीन हुए शार्टलिस्ट

नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कैंप में ऑन स्पाट 14 अभ्यर्थियों का चयन किया और तीन अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए शार्टलिस्ट किया गया. कैंप को सफल बनाने में नियोजनालय के किशोर कुमार सिन्हा, काशीनाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, जय प्रकाश, चंदन कुमार दास, मुरारी पासवान, जयदेव कुमार, राधेश्याम पासवान, नंदु कुमार आदि शामिल थे.

बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता

बोकारो, जन कल्याण सामाजिक संस्था की ओर से संचालित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय सेक्टर 12 ए में शनिवार को बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें सभी बच्चों ने आकर्षक चित्र को कागज पर उतारा. स्कूल संस्थापक परशुराम राम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को समानित किया. मौके पर ममता सिंह, गुड़िया देवी, बबिता कुमारी, विजय कुमार, मनीषा देवी, हरिशंकर प्रसाद सोनी, अजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version