21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: नाइट गार्ड से लेकर एमबीबीएस डॉक्टर के लिए आया आवेदन

Bokaro News: नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप शुरू, तीन कंपनियों में अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

बोकारो, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से शुक्रवार को कैंप टू स्थित नियोजनालय कार्यालय परिसर में दो दिवसीय भर्ती कैप शुरू हुआ. उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने किया. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. कहा कि भर्ती कैंप में तीन कंपनियों ने भाग लिया. इसमें लाइफ लाइन हॉस्पिटल चास, वेदास्टील इंडस्ट्रीज एरिया बालीडीह, एलआइसी ऑफ इंडिया चास था. इस कंपनी में नर्स के चार, नाइट गार्ड एक, लेब टेक्नीशियन एक, रिसेप्शनिस्ट एक, एमबीबीएस डॉक्टर एक, ड्राइवर दो, फीटर चार, इलेक्ट्रशियन चार, थिनर ऑपरेटर दो कुल अभ्यर्थियों के 40 पद रिक्त थे.

एक अभ्यर्थी का ऑन स्पॉट चयन, 48 हुए शार्टलिस्ट

नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कैंप में ऑन स्पॉट एक अभ्यर्थी का चयन किया और 48 अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए शार्टलिस्ट किया गया, जिन्हें कंपनी में बहाल होने के लिए इंतजार करना होगा. इन्हें कंपनी की ओर से बाद में आमंत्रित किया जायेगा. वहीं, कैंप पहुंचे अभ्यर्थी अभिषेक कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है. कैंप को सफल बनाने में नियोजनालय के किशोर कुमार सिन्हा, काशीनाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, जय प्रकाश, चंदन कुमार दास, मुरारी पासवान, जयदेव कुमार, राधेश्याम पासवान, नंदु कुमार आदि शामिल थे.

चौकीदार संवर्ग की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा स्थगित

बोकारो, चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 28 सितंबर से निर्धारित थी. लगातार कई दिनों से अत्यधिक वर्षा होने के कारण शारीरिक परीक्षा के लिए प्रस्तावित ग्राउंड जैप चार सेक्टर-12 दौड़ की स्थिति में नहीं है. परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र द्वारा जिला सामान्य शाखा बोकारो को पत्र प्रेषित कर इस तथ्य की पुष्टि की गयी. रिपोर्ट के बाद डीसी विजया जाधव ने 28 को प्रस्तावित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा की अगली तिथि शीघ्र निर्धारित कर जिला के अधिकृत वेबसाइट www.bokaro.nic.in व समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें