Bokaro News : आशीष बने मिस्टर व इशिका सिंह बनी मिस जीजीपीएस
Bokaro News : जीजीपीएस चास में 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित, यशराज को मिस्टर व अंजू को मिस स्टाइलिश चुना गया
बोकारो, जीजीपीएस चास में शनिवार को 12वीं के विद्यार्थियों काे विदाई दी गयी. समारोह का आयोजन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ. छात्र सूट में व छात्राएं रंग-बिरंगे परिधान में नये भविष्य के सपनों को साकार करती हुई काफी उत्सुक नजर आ रही थीं. इस दौरान मिस्टर व मिस जीजीपीएस का चुनाव हुआ. आशीष को मिस्टर व इशिका सिंह को मिस जीजीपीएस, यशराज को मिस्टर स्टाइलिश व अंजू कुमारी को मिस स्टाइलिश चुना गया. प्रेम को मिस्टर पापुलर व सीता को मिस पापुलर और सुमित कौशिक को मिस्टर ऑलराउंडर व अन्नपूर्णा को मिस ऑलराउंडर, अनंत आर्या को मिस्टर ह्यूमरियस व पल्लवी को मिस ह्यूमरियस, अशद सिद्दीकी को मिस्टर स्टूडियस व मिस बबीता को मिस स्टूडियस खिताब से नवाजा गया. छात्र-छात्राएं हर लम्हों को फोटो में कैद करने की चेष्टा कर रहे थे.
वहीं 12वीं वर्ग के विद्यार्थी मिक्स हिंदी गानों पर जमकर थिरके. नृत्य के बेजोड़ परफॉर्मेंस ने जो अनोखा समां बांधा उससे विद्यार्थी बाहर आना ही नहीं चाह रहे थे. यह सिलसिला देर तक चला. जब मस्ती के आलम से वह बाहर आये तो स्कूल छूटने का मलाल उनके चेहरे पर साफ दृष्टिगोचर हो रहा था.11वीं के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
इस दौरान 11वीं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसमें संध्या, शुभम, अनुष्का, नंदिनी, तंजना, इप्सा, स्नेहा ,हर्षिता, राधा, भूमि, आयुष, अभिजीत, आदित्य, सुजल, शुभो, मयंक शामिल है.समाज व राष्ट्र को नयी दिशा देने में सहभागिता निभाएं : तरसेम सिंह
जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपनी पायी हुई शिक्षा का सही इस्तेमाल करते हुए समाज व राष्ट्र को एक नई दिशा देने में अपनी सहभागिता निभाएं. इससे विद्यालय के साथ-साथ बोकारो व अभिभावकों का मान भी बढ़ेगा. सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बच्चे अब नयी जिंदगी में प्रवेश करने जा रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनके द्वारा किया गया हर प्रयास सराहनीय व अनुकरणीय होगा.
संकल्प व लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढ़े : अभिषेक कुमार
प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बच्चे अब नयी जिंदगी में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां इन्हें हिम्मत, मेहनत, संकल्प और लगन से अपने लक्ष्य को पाना है और वे इसका अवश्य अनुसरण करेंगे. उप प्राचार्य सीपी सिंह ने कहा कि बच्चों को समय के महत्व को समझ कर उसका उपयोग करना चाहिए ताकि जीवन पथ पर अनवरत सफलता अर्जित कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है