बोकारो, बेंगलुरु में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में मंगलवार की सुबह बोकारो के सिजुआ के 22 वर्षीय असलम अंसारी की मौत हो गयी, जबकि पांच युवक गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों में धनबाद के खरियो निवासी मिराजुद्दीन, बोकारो के सिजुआ का अल्ताफ राजा, गुलाम मुस्तफा व इस्माइल अंसारी शामिल हैं. मिराजुद्दीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. झुलसे युवकों का इलाज वहां के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
युवक टिन फैक्ट्री दरगाह मुहल्ले में उकसा मस्जिद के पास रहते हैं. वे डिजिटेक कंपनी में काम करते हैं. हादसे की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में कोहराम बच गया. युवकों के परिजन परेशान हो उठे. बताया जाता है कि डेढ़ माह पूर्व सिजुआ के पांच युवक व धनबाद के खरियाे का एक युवक अलार्मिंग कंपनी में काम करने बेंगलुरु गये थे. सोमवार की रात पड़ोस में आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे.एक दूसरे को बचाने में झुलसे पांचों युवक
मंगलवार की सुबह खाना बनाने के लिए गैस जलायी, तो एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. मौके पर ही असलम अंसारी की मौत हो गयी, जबकि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में अल्ताफ राजा, गुलाम मुस्तफा, इस्माइल अंसारी सहित पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी युवक रिश्तेदार बताये जाते हैं. युवकों के परिजनों ने राज्य सरकार से बेहतर इलाज कराने की मांग की है. वहीं, असलम अंसारी का शव बोकारो लाने की व्यवस्था करने की मांग डीसी बोकारो से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है