Bokaro news: शिकायत पर सहायक नगर आयुक्त ने गैस पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण

Bokaro news: समीक्षा बैठक में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:36 PM

चास, चास नगर निगम क्षेत्र में आइओसीएल गैस वितरण एजेंसी की ओर से पाइप बिछायी जा रही है. विभिन्न वार्ड क्षेत्र के लोगों ने एजेंसी की ओर से सही तरीके से कार्य नहीं करने की शिकायत नगर निगम में की थी. कहा था कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ दी गयी है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह के नेतृत्व में निगम के जांच दल ने कार्य का निरीक्षण किया. कार्य के निरीक्षण के दौरान लोगों की शिकायत सही पायी गयी. जांच के बाद निगम कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त के अध्यक्षता में कार्य एजेंसी के कर्मी व निगम के संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी. सहायक नगर आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पाइप बिछाने के क्रम में सड़क को काट कर क्षतिग्रस्त किया है और उक्त सड़कों का मरम्मत नहीं किये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. कई लोगों ने निगम में इस संबंध में शिकायत भी की है. कार्य एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है साथ ही कार्य को बंद कर पहले क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया, जिससे आम जनों को कोई परेशानी ना हो. बैठक में सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, नगर प्रबंधक विकास रंजन, सहायक नगर निवेशक संजीव कुमार, सागर सिन्हा, शहरी संरचना विशेषज्ञ अमन मलिक सहित अन्य उपस्थित थे.

बेरमो विधायक की पहल पर लगा नया ट्रांसफाॅर्मर

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के जैना पंचायत के बेरमो रोड स्थित मस्जिद के पास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पहल पर शुक्रवार को नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. जहां कार्यकर्ताओं ने स्विच देकर विद्युत प्रवाह चालू किया. मालूम हो कि एक दिन पूर्व मुहल्ले का ट्रांसफाॅर्मर जल गया था. इसकी जानकारी विधायक को मिली, तो उन्होंने विभाग को बोलकर नया ट्रांसफॉमर में लगाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, बिनोद महतो, मुरलीधर साव, राजेश सिंह, आयुष माथुर, महेश शर्मा, छोटू सिंह, खलील अंसारी, राजेश बरनवाल, संजीव बरनवाल आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version