Bokaro News : कहीं मतदाताओं के स्वागत में बिछा था रेड कार्पेट, तो कहीं मदद कर रहे थे कर्मी
Bokaro News : उच्च विद्यालय-सेक्टर-टू डी मतदान केंद्र पर थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आम्रपाली क्लब-को-ऑपरेटिव कॉलोनी में बुजुर्ग अधिक संख्या में पहुंचे
सुनील तिवारी, बोकारो, युवा मतदाता बुजुर्ग माता-पिता व दादा-दादी को सहारा देकर मतदान कराने ला रहे थे. डीपीएस बोकारो मतदान केंद्र पर मतदाताओं के स्वागत में रेड कार्पेट बिछा था. उच्च विद्यालय-सेक्टर-टू डी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. आम्रपाली क्लब-को-ऑपरेटिव कॉलोनी में बुजुर्ग अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे. लोकतंत्र के महोत्सव में बुधवार को कुछ ऐसा हीं नजारा मतदान केंद्रों पर दिखा. उधर, मतदान केंद्र के बाहर चाय-पानी, नाश्ता की दर्जनों दुकानें सुबह से हीं सज गयी थी.
ठंड व कुहासा के कारण धीमी रही मतदान की शुरुआत
बोकारो विधानसभा क्षेत्र में ठंड व कुहासा के कारण मतदान की शुरुआत धीमी रही. आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता केंद्र पर पहुंचे और अपने मतदान का प्रयोग किया. फर्स्ट टाइम वोटर का उत्साह देखने लायक था. मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग महिला-पुरुष के साथ दिव्यांग मतदाता भी पहुंचे. मतदान में महिलाओं व युवतियों का विशेष उत्साह दिखा. मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी का क्रेज बना रहा. मतदान केंद्रों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बना था, जहां सभी ने मतदान के बाद सेल्फी ली. डीपीएस बोकारो सेक्टर चार सहित कई मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, जहां मतदाता सेल्फी लेते दिखे. मतदान केंद्रों पर चिकित्सा, पेयजल सहित दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था थी. बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह व भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण सहित अन्य प्रत्याशियों ने सपरिवार मतदान किया. सेक्टर चार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाये गय मतदान केंद्र पर स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र अर्जित अनुकूल व छात्रा शीला ने शिक्षकों की देखरेख में आकर्षक विजुअल आर्ट्स के जरिए विकसित भारत विषयवस्तु को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. इसमें वोट का निशान लगे हाथ, अनेक मास्क स्वरूप जनता, हाथों में राष्ट्रोत्थान के विभिन्न आयामों, चंद्रयान-3 व शांति का प्रतीक देते श्वेत कपोत आदि की सुंदर अनुकृतियां रेत, पत्थर, कागज की लुग्दी, लकड़ी आदि वस्तुओं से तैयार की गयी है.
मतदान केंद्र : उच्च विद्यालय-सेक्टर-टू डी
समय : सुबह 07.45 बजे : बूथ संख्या : 305, 306, 307 व 308
मतदान केंद्र के बाहर विभिन्न पार्टियों के पोलिंग एजेंट कुर्सी, टेंट व टेबल सजा रहे थे. मतदान केंद्र के भीतर एक-दो कर मतदाता पहुंच रहे थे और अपने मत का प्रयोग कर रहे थे. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मतदाताओं से मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाने की अपील कर रहे थे. मोबाइल गाड़ी की डिक्की में रखकर या परिजन को थमा कर मतदाता मतदान करने केंद्र के अंदर जा रहे थे. केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. यहां हर आयु वर्ग के लोग मतदान करने पहुंच रहे थे. आपस में बात कर रहे थे : मतदान कर लिया, अब घर जाकर जलपान करेंगे. युवा वोटर मतदान के बाद उत्साहित दिख रहे थे.मतदान केंद्र : आम्रपाली क्लब-को-ऑपरेटिव कॉलोनी
समय : सुबह 08.30 बजे : बूथ संख्या : 193, 194 व 195मतदान केंद्र पर महिला-पुरुष बुजुर्ग अधिक संख्या में मतदान करने पहुंच रहे थे. कोई कार से पहुंच रहा था तो कोई पैदल हीं पहुंचा. केंद्र पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था थी. केंद्र पर पहुंचे चिकित्सकों के लिये बैठने की व्यवस्था नहीं थी. एक महिला चिकित्सा कर्मी बैठने की व्यवस्था के अभाव में इधर-उधर काफी देर तक भटकती रही. लगभग एक घंटा बाद एक पुरुष चिकित्सा कर्मी पहुंचे, तब सभी के बैठने की व्यवस्था हुई. केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. युवा मतदाता अपने बुजर्ग माता-पिता व दादा-दादी को सहारा देकर मतदान कराने के लिये ला रहे थे.
मतदान केंद्र : दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर चार
समय : सुबह 09.45 बजे, बूथ संख्या : 267, 268, 269, 270 व 271मतदान के लिये यहां लोग परिवार के साथ पहुंच रहे थे. इनमें बुजुर्ग की संख्या अधिक थी. मतदान के बाद मतदाता सेल्फी जरूर ले रहे थे. मतदान केंद्र को अनूठे अंदाज में सजाया गया था. इस पिंक बूथ पर सभी मतदानकर्मी महिलाएं थी. मतदाताओं के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया था. पूरा मतदान केंद्र विकसित भारत की थीम पर सजाया गया था. अनूठी कलाकृतियों की साज-सज्जा के बीच शामियाने पर झारखंड की पर्यटनीय व प्राकृतिक धरोहरों की सजावट भी खास थी. वहीं, फूलों के गमलों और तिरंगे के रंग में रंगे बूथ पर दो सेल्फी प्वाइंट्स लगाए गये थे, जिसने वोटरों को खूब रिझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है