Bokaro News: जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : रविरंजन

Bokaro News: पेटरवार वन विभाग में स्टेकहोल्डर कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, दी गयी कई जानकारियां

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:20 PM

पेटरवार, पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में गुरुवार को झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन की कार्ययोजना के अंतर्गत स्टेकहोल्डर कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन असर संस्था के सहयोग किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आइएफएस, एपीपीसीएफ रवि रंजन, विशिष्ट अतिथि बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार व संस्था के मुन्ना झा एवं गुलाब चंंद्र प्रजापति ने किया. मुख्य अतिथि रवि रंजन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम से अपने व अपनी पीढ़ी के बचाव के लिए जागरूक और सजग रहने की आवश्यकता है. कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ने से तापमान बढ़ रहा है. बेमौसम बारिश, चक्रवात, अल्प वृष्टि व अतिवृष्टि का सामना करना पड रहा है. धरती व समुद्र गर्म हो रही है. जिससे कृषि व स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. तापमान स्थिर नहीं है. जलवायु परिवर्तन होना शुरू हो गया है. जलवायु परिवर्तन दस्तक दे रही है. जो कभी भी आ सकती है. जिसका सामना करने के लिए प्रशिक्षण से जानकारी हासिल कर गांव में जागरूकता बढ़ायें.

बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें : डीएफओ

डीएफओ रजनीश कुमार ने कहा कि सभी वन पदाधिकारी, कर्मी, संयुक्त वन प्रबंधन के सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर तरीके से काम करें. अपने-अपने गांवों में जा प्रशिक्षण के तौर पर जानकारी साझा करते हुए जागरूक करें. इसके पूर्व गुलाबचंद्र प्रजापति ने स्वागत भाषण व विषय प्रवेश कराया. इनके अतिरिक्त हेमंत कुमार, मुन्ना झा, इश्तियाक अहमद आदि ने संबोधित किया.

प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में प्रशिक्षक इश्तियाक अहमद, मुन्ना झा, हेमंत कुमार आदि ने वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन सहित अन्य आवश्यक विषयों पर स्लाइड प्रस्तुत कर प्रशिक्षण दिया. व्यक्तिगत अभ्यास व प्रश्नोत्तर कराया गया. मौके पर वन बचाव समिति के केंद्रीय पदाधिकारी विष्णुचरण महतो, गंगाधर महतो, आनंद महतो, दिलीप महतो आदि ने वन बचाव समिति से संबंधित कई समस्याएं रखी. प्रशिक्षण में जिला के पेटरवार, कसमार, गोमिया, बेरमो, नावाडीह व जरीडीह प्रखंड के 150 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिये. जिनमें वन विभाग के कर्मी, मुखिया, पंसस, वन वाचाव समिति सदस्य व अन्य लोग शामिल थे. जिन्हें सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version