चास, जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के तहत शनिवार को चास नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार महथा की अध्यक्षता में वार्ड 34 व 31 के कार्यकर्ताओं ने कृषि बाजार समिति से आइटीआइ मोड़ तक पदयात्रा निकाल विरोध दर्ज किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चास नगर पर्यवेक्षक सह चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने आइआइटी मोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा व पूर्व विधायक हरदयाल शर्मा के चलचित्र पर माल्यार्पण किया. यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील झा, नारायण सिंह चौधरी व पर्यवेक्षक महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि जय भीम के नारे से भाजपाइयों को जी चिढ़ होती है वह गृह मंत्री अमित शाह के बयान से साफ झलकती है. बाबा साहेब के संविधान ने ही हमें शक्तियां दी है. बाबा साहेब पूरे देश के लिए आदर्श हैं, उनका अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. अमित शाह जल्द से जल्द माफी मांगे नहीं, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. कार्यक्रम में वरीय कांग्रेस नेता देवेंद्र नाथ चौबे, जिला महासचिव विभूति पांडे, गौतम चौधरी, दीपक सिंह, रामबली राय, गुड्डू राय, शिवबली राय, सुषमा सिंह, सुबोध सिंह, राकेश महतो, सहदेव महतो, हरेराम राय, अतब अंसारी, अशोक वर्णवाल, त्रिभुवन वर्णवाल, ओमप्रकाश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है