15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: बाबा साहेब के याेगदान को भुलाया नहीं जा सकता : श्वेता सिंह

BOKARO NEWS: सेल एससीएसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट ने डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रभात फेरी निकाली

बोकारो. सेल एससीएसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट ने डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रभात फेरी निकाली. अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु व संचालन महासचिव रवींद्र महली ने किया. रैली के बाद डॉ बीआर आंबेडकर प्रतिमा स्थल नगर सेवा भवन के नजदीक कार्यक्रम किया गया.

मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि बाबा साहेब उन दुर्लभ व्यक्तित्वों में से एक थे, जिन्होंने भारत और भारतीय समाज के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर बीएसएल के अधिकारी राजन प्रसाद, हरिमोहन झा, शिप्रा, विषम बैठा, देवानंद राम, घनश्याम चौधरी, बुद्ध नारायण यादव, राजेश चौधरी, युगल चौधरी, सुरेश कुमार पासवान, इंदल पासवान, धर्मा पासवान, दिलीप कुमार, मुंजय कुमार, सुनील कुमार रैना, विजय कुमार सहित फेडरेशन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

पिंड्राजोरा में बोकारो विधायक का हुआ जोरदार स्वागत

पिंड्राजोरा, बोकारो विधायक श्वेता सिंह शुक्रवार को पिंड्राजोरा पहुंची. अपनी जीत की खुशी में चुनावी कार्यालय में मिठाई बांटी. जनता ने भी विधायक का जोरदार स्वागत कर उन्हें बधाई दी. विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि जिस आशा और आकांक्षा से हमें आप सबों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताया, उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगी. पिंड्राजोरा को प्रखंड निर्माण को लेकर कहा कि संबंधित मंत्री से मिलकर बात की जायेगी. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी, काशीझरिया पंचायत के मुखिया शिबू सोरेन, पिंड्राजोरा के मुखिया कृष्ण पद महतो, गोपालपुर के मुखिया गुलाम अंसारी, जयदेव दुबे, उपमुखिया सुजित बाउरी, पूर्व मुखिया गोराचांद महतो, किरण चंद्र मांझी, बनमाली झा, योगेश्वर महतो, लंबोदर महतो, राजेश माहथा, रंजित दास, सुधीर कालिंदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें