Bokaro News: कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय…
Bokaro News: बोकारो-चास के छठ घाट सज-धज कर तैयार, खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
बोकारो, घाट सजेवली मनोहर, मईया तोरा भगती अपार…लिहिएं अरग हे मईया, दिहीं आशीष हजार, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय…होई ना बलम जी कहरिया, बहंगी घाटे पहुंचाय… गीत चहुंओर गूंज रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खरना किया. व्रती दिनभर के उपवास के बाद शाम में आम की लकड़ी पर बने दूध व गुड़ से बनी खीर भगवान भास्कर को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद प्रसाद लोगों को खिलाया गया. व्रतियों को 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया, जो शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद समाप्त होगा. मिट्टी का चूल्हा, आम की सूखी लकड़ी, गुड़, अरवा चावल, केला…खरना को लेकर सुबह से ही लोग इसकी तैयारी में जुटे रहे. व्रतियों ने पूरे विधि-विधान के साथ खरना किया. खरना में प्रसाद खाने व खिलाने के लिए देर शाम तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
बीएसएल प्रबंधन ने घाटों पर की रोशनी की व्यवस्था
छठ को लेकर घाट सज-धज कर तैयार है. अब व्रतियाें का इंतजार है. गुरुवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई सहित रोशनी सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है. सड़कों की सफाई के अलावा पानी का छिड़काव कराया गया है. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से छठ घाट सहित पूरे शहर की सड़कों पर लाइट की व्यापक व्यवस्था की गयी है.गीतों से पूरा वातावरण हुआ छठमय
लाउडस्पीकरों से छठ के बज रहे गीतों से पूरा वातावरण छठमय हो गया है. घाटों पर व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये है. घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गहरे घाटों पर सुरक्षा के उपाय किये गये है. छठ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में फलों की खरीदारी के लिए चहल-पहल देखी जा रही है.बाजार रहा गुलजार
छठ को लेकर फलों का बाजार गुलजार है. महंगाई भले बढ़ी है, लेकिन लोक आस्था पर महंगाई भी बेअसर दिख रही है. बुधवार को पूजन सामग्री लकड़ी, सूप, दउरा सहित फलों की जमकर खरीदारी हुई. फल विक्रेता अपने-अपने स्टॉलों पर पर्व में उपयोग की जानेवाली सामग्री बेच रहे हैं. बाजार केला की कांदी, सेव की पेटिया, गन्ना, संतरा, नारियल, गागर, पानीफल, शरीफा से पटा पड़ा हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है