26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: विधानसभा चुनाव से पहले सियासी रंग में रंगने लगा बोकारो, राजनीतिक दलों ने बढ़ायी सक्रियता

Bokaro News: फायर ब्रांड नेताओं को अभियान में उतारेगी भाजपा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी व जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह की होगी सभा, इंडिया गठबंधन को हेमंत सरकार की योजना पर है भरोसा

सीपी सिंह, बोकारो, झारखंड में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है. आने वाले समय में कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव को लेकर विभिन्न दल अपने तरीके से तैयारी में जुट गयी है. भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. पार्टी यहां अपने फायर ब्रांड नेताओं की टोली उतारने जा रही है. वहीं झामुमो व कांग्रेस को हेमंत सरकार की विभिन्न योजनाओं के आधार पर जनता का फिर से विश्वास मिलने का भरोसा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये झामुमो-कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता जनता से जुड़ रहे हैं.

जिले के हर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने फेस वैल्यू वाली नेताओं को लिस्ट भी बना ली है. बोकारो में परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को पहुंचेगी. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से यात्रा की शुरुआत होगी. 26 को बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदू अधिकारी की जनसभा चंदनकियारी में होगी. इनके साथ झारखंड के नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी भी रहेंगे. यहां बांग्ला भाषियों के साथ संवाद होगा.

बोकारो में शिवराज, बेरमो में योगी आदित्यनाथ की होगी सभा

26 सिंतबर को बोकारो विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी. यहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व जमुई (बिहार) की विधायक श्रेयसी सिंह की सभा होगी. बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 29 किलोमीटर तक परिवर्तन यात्रा होगी. वहीं चंदनकियारी में 53 किमी की यात्रा होगी. 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेरमो विधानसभा क्षेत्र के फुसरो आयेंगे. योगी आदित्यनाथ के साथ धनबाद के सांसद ढूलू महतो जनसभा को संबोधित करेंगे. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 21 किमी तक की यात्रा होगी. वहीं गोमिया विधानसभा क्षेत्र में जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो व राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश की सभा होगी. बोकारो जिले के सभी विधानसभा में सभा व जनसभा के अलावा मेगा रोड शो की भी तैयारी है. जैनामोड़ में रोड शो होगा. वहीं पेटरवार में 15 किमी, तेनुघाट में 16 किमी, साड़म में पांच किमी के रोड शो की तैयारी है. हर रोड शो में 02-02 हजार लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य पार्टी की ओर से तय किया गया है.

जनता के बीच सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे झामुमो, कांग्रेस, राजद नेता

भले ही भाजपा ने बड़े नेताओं को बोकारो में उतारने की तैयारी में है. इन नेताओं के जरिये माहौल बनाने की तैयारी हो रही है. लेकिन, सत्ताधारी दल झामुमो-कांग्रेस भी अंदरखाने तैयारी कर रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये कांग्रेस व झामुमो के नेता-कार्यकर्ता लगातार आम लोगों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री मंईयां योजना को लेकर सत्ताधारी दल उत्साहित नजर आ रहे हैं. तय समय पर प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होने के कारण लगभग हर कार्यक्रम में सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. आम लोग से जुड़ने का प्रयास हो रहा है.

अंदरखाने सक्रिय है कांग्रेस व झामुमो

भाजपा जहां परिवर्तन यात्रा के जरिये खुले मंच पर कार्यक्रम कर राजनीतिक माहौल बनाने का काम कर रही है, वहीं कांग्रेस-झामुमो अंदरखाने तैयारी में लगी हुई है. दोनों दल प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. बूथ मैनेजमेंट को लेकर दोनों दल का काम अंतिम चरण में चल रहा है. बोकारो जिला में चंदनकियारी व गोमिया में झामुमो, बोकारो व बेरमो में कांग्रेस का दावा होता रहा है. इसी आधार पर दोनों दल एक-दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर तैयारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें