Bokaro News: सदर अस्पताल में अक्तूबर से आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सर्जरी का मिलेगा लाभ

Bokaro News: मॉड्यूलर ओटी तैयार, सीआरएम- एनेस्थीसिया मशीन की सुविधा जल्द, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:33 PM
an image

रंजीत कुमार, बोकारो, नवबंर माह से आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी तरह की सर्जरी राज्य के सभी सदर अस्पताल को उपलब्ध करना है. यह राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग का फरमान है. बोकारो के सदर अस्पताल प्रबंधन ने फरमान जारी होने के बाद ही तैयारी शुरू कर दी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अक्तूबर माह से ही आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी तरह की सर्जरी की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो जायेगी. सदर अस्पताल में बने मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण गुरुवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने किया. रिमोट से चलने वाले सभी उपकरण को चलाकर देखा. सभी तरह की सर्जरी के लिए तैयार ऑपरेशन थियेटर के बारे में ओटी तकनीशियन से कई गंभीर चर्चा की. निरीक्षण के बाद संतुष्ट होकर ओटी से निकले. आर्थोपेडिक सर्जरी के बारे में भी जानकारी ली. पता चला कि कुछ मशीन अभी और लगेगी. अस्पताल की ओर से सीआरएम (अर्थोपेडिक ऑपेरशन में उपयोग की जानेवाली मशीन) व एनेस्थीसिया वर्क मशीन की खरीदारी भी जल्द कर ली जायेगी. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद व डीएस डॉ अरविंद कुमार की तरफ से पहल शुरू कर दी गयी है. आर्थोपेडिक्स चिकित्सक डॉ आरपी सिंह से अस्पताल प्रबंधन द्वारा सर्जरी सामान की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके बाद सामान की खरीदारी की जायेगी.

कोटआर्थोपेडिक्स सर्जरी के लिए सीआरएम मशीन व एनेस्थीसिया मशीन की खरीदारी जल्द ही कर ली जायेगी. सभी तरह की सर्जरी को लेकर दक्ष चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सदर उपाधीक्षक बना रहे हैं. लोगों को जल्द ही लाभ मिलेगा.

डॉ एबी प्रसाद,

सिविल सर्जन, बोकारोआमलोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी तरह की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य लक्ष्य है. हम अपने लक्ष्य के करीब है. अक्तूबर माह से लोगों को सुविधा मिलेगी. अस्पताल प्रबंधन उसी दिशा में काम कर रहा है.

डॉ अरविंद कुमार,

उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version