Bokaro News: शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग व सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनायें : बीके तिवारी

Bokaro News: बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने सीआरएम-03 में किया सेफ्टी वॉक, पीपीइ के इस्तेमाल व सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:22 PM
an image

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने शनिवार को संयंत्र के सीआरएम-III विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. श्री तिवारी ने विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा : सेफ्टी फर्स्ट है. शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर बल दिया. सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें पीपीइ के इस्तेमाल व सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एलदास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-III) अरुण कुमार सहित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

चेहरा पहचान बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने में मिलेगा 10 मिनट का ग्रेस टाइम

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी व अधिकारियों को चेहरा पहचान बायोमीट्रिक उपस्थिति सिस्टम में कुछ राहत दी गयी है. अब चेहरा पहचान बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए 10 मिनट का ग्रेस टाइम मिलेगा. साथ हीं, एक माह में अधिकतम छह बार उपस्थिति में गलती होने पर सुधार करा सकते हैं. नया नियम एक अक्तूबर से प्रभावी होगा. बीएसएल प्रबंधन ने शनिवार को इससे संबंधित सर्कुलर जारी किया है. उल्लेखनीय है कि डिजिटलीकरण के युग में सेल के बोकारो स्टील प्लांट ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऑफिस में घुसने और निकलने के पहले गेट पर लगी मशीन से चेहरे की पहचान करा अटेंडेंस बनाने की पहल मार्च-अप्रैल में की थी. यह मशीन हर यूनिट व विभाग में लगायी गयी है. अटेंडेंस के लिए हरेक कर्मचारी चाहे वह खलासी हो या इडी या फिर डायरेक्टर इंचार्ज सभी को यही प्रक्रिया करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version