बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में रवि वर्णवाल (26 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. घायलों को बालीडीह थाना के सहयोग से बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में दाखिल कराया गया. दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग व मृतक के परिजनों ने शव के साथ फोरलेन को जाम कर दिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व दंडाधिकारी सत्यबाला व पुलिस टीम ने लगभग तीन घंटे के बाद लोगों को समझा-बुझा कर फोरलेन से जाम हटाया. फिलहाल शव को बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया गया है. सरकारी मुआवजा देने की बात कही गयी है. साथ ही वाहन चालक की ओर से भी मृतक के परिजनों को यथा संभव मदद के रूप में मुआवजा देने की बात कही गयी है.
ड्यूटी पर जा रहा था रवि वर्णवाल
जानकारी के अनुसार बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा निवासी अशोक वर्णवाल का पुत्र रवि वर्णवाल बियाडा क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. प्रतिदिन की तरह सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे घर से अपनी बाइक (जेएच09बीए-4120) से ड्यूटी जा रहा था. एनएच 23 फोरलेन पर पीछे जैनामोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार (जेएच10एएम-1000) ने बालीडीह पेट्रोल पंप के निकट पीछे से टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही रवि की मौत हो गयी. मौत से नाराज मृतक के परिजनों व स्वजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 23 जाम कर दिया. फोरलेन पर वाहनों की कतार लग गयी.
ऑटो को भी मारी टक्कर, चालक घायल
कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह फोरलेन की दूसरी सड़क पर जंप कर जा पहुंची. जहां एक ऑटो को भी चपेट में ले लिया. घायल ऑटो चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा के बाद कार का चक्का ब्लास्ट कर गया. कार सवार को भी चोट लगी है. बालीडीह थाना पुलिस कार को थाना ले गयी. बताया जा रहा है कि सोमवार को रवि के नानी का दशकर्मा श्राद्ध है. घटना से रवि का पूरा परिवार सदमे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है