पेटरवार, पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा मोड़ के पास गुरुवार की शाम करीब छह बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पेट्रोल पंप कर्मी युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने उसको एक वाहन से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के पतकी पंचायत अंतर्गत चीनियागढ़ा निवासी सह पेटरवार ऑटोमोबाइल पेटरवार के पंप कर्मी आनंद यादव उर्फ लालू (32 वर्ष) अपनी बाइक (जेएच 09 ए टी 8068) से पेटरवार स्थित पेटरवार ऑटोमोबाइल में अपनी ड्यूटी में योगदान देने के लिए गुरुवार की संध्या छह बजे पेटरवार आ रहा था. इसी क्रम में ओबरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार सड़क पर गिर गया और सिर में गंभीर चोटें लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पाकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो भी पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
ट्रेलर व कार में टक्कर, बाल-बाल बचे सवार
जैनामोड़, बोकारो रामगढ़ हाइवे जरीडीह थाना क्षेत्र बांधडीह के पास गुरुवार को ट्रेलर व कार में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में कार (जेएच 09 एएल 4158) पर सवार दो व्यक्ति बाल-बाल बच गये. कार बोकारो से रांची जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. इधर, सूचना मिलने पर जरीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार व ट्रेलर को जब्त करते हुए थाना ले आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है