Loading election data...

Bokaro news: चंपाई सोरेन के आने से और मजबूत हुई भाजपा : प्रदीप वर्मा

Bokaro news: जैनामोड़ के एक होटल में हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, 20 सितंबर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा, तैयारियों पर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:24 PM
an image

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित एक होटल में शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने की. मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद व प्रमंडल प्रभारी प्रदीप वर्मा के अलावा पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह, लक्ष्मण नायक, डॉ प्रह्नाद बरनवाल, अंबिका खवास आदि शामिल थे. संबोधित करते हुए प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से पार्टी और मजबूत हुई है. भाजपा को विधानसभा चुनाव में बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा एक मजबूत विपक्ष के नाते जन भावनाओं की अभिव्यक्ति है. कहा कि जन मुद्दों और सरकार की विफलताओं को जमीनी स्तर पर उजागर करने के लिए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इसमें 20 सितंबर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गयी. जहां 26 सितंबर को चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष पश्चिम बंगाल के सुवेंदु अधिकारी व बोकारो में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व 27 सितंबर को गोमिया में सांसद विद्युत वरण महतो व बेरमो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनसभा को संबोधित करेंगे. बैठक में सभी प्रखंड व मंडल के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. ये थे मौजूद : मौके पर देवी दास, सुभाष चंद्र महतो, मनोज सिंह, प्रदीप साव, अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ प्रहलाद बरनवाल, जगन्नाथ राम, अनिल सोनकर, संजय त्यागी, सागर सिंह चौधरी, सचिन मिश्रा, गणेश यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, मनोज ठाकुर, रवि जायसवाल, विनोद महतो, चंद्रशेखर महथा, डॉ सुरेंद्र राज, मोहन राम, शिव शंकर दुबे, प्रेमलाल, अनिल सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, गौर रजवार, गिरिजा देवी, सोनम दुबे, अर्चना सिंह, नीतू सिंह, पवन कुमार, संजीव संजय सिन्हा, गददोरी राम, नीरज कुमार, विक्की राय, निमाई चंद्र महथा, अशोक शर्मा, धीरज झा, भानु प्रताप, हीरालाल महतो, सुनील मंडल, विक्रम गोस्वामी, विनोद गोराई, पंकज शेखर, सुमित जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version