बोकारो, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने ही अलग राज्य का दर्जा दिलाया था, लेकिन 2019 में ऐसी सरकार बनी जिसने झारखंड को हर तरह से लूटा. आज झारखंड में बेईमानों का राज है. आम जनता इस सरकार से त्रस्त है. लोगों ने झारखंड में सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. लोकसभा चुनाव में भी लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर स्पष्ट संदेश दे दिया है. श्री राय बुधवार को सेक्टर एक स्थित बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है राज्य सरकार
श्री राय ने कहा कि 4.5 साल से अधिक शासन का मजा लेने के बाद चुनाव नजदीक देखकर हेमंत सोरेन जल्दबाजी में फैसला ले रहे हैं. उत्पाद विभाग की बहाली में डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी दौड़ में प्राण की बलिदानी दे दी. अगर राज्य सरकार यही वैकेंसी छह महीने पहले निकालती, तो प्रैक्टिस करने के कारण किसी भी अभ्यर्थी की जान नहीं जाती. श्री राय ने कहा कि चुनाव के पहले लोगों को भ्रमित करने के लिए मंईयां योजना शुरू की गयी. राज्य की जनता इन तमाम हथकंडा को समझ रही है. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिला महामंत्री संजय त्यागी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है