Bokaro News: झारखंड व महाराष्ट्र में भी बनेगी भाजपा की सरकार : बिरंची नारायण

Bokaro News: हरियाणा की जीत पर भाजपाइयों ने जगह-जगह मनाया जश्न, बांटी मिठाई व की आतिशबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:49 PM
an image

बोकारो, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय सेक्टर 01 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जम कर जश्न मनाया. अतिशबाजी की, लड्डू और जलेबी बांट कर खुशियां मनाई. विधायक श्री नारायण ने हरियाणा के चुनाव परिणाम पर राज्य के सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की जनहितैषी नीतियों और विकासवादी सोच पर जन-जन को विश्वास का परिणाम है की आज हरियाणा की जनता राज्य का बागडोर लगातार तीसरी बार भाजपा को सौंपी है. कहा कि इसका प्रभाव आगामी झारखंड व महाराष्ट्र के चुनाव पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. दोनों राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तय है. कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा के सुशासन और विकास की जीत है. भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी ने कहा की कुरुक्षेत्र की धरती पर धर्म की जीत हुई है, अधर्म का नाश हुआ है. मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, बोकारो फाउंडेशन की अध्यक्ष नीना नारायण, जिला महामंत्री संजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, बोकारो नगर अध्यक्ष अनिल सिंह, माराफारी अध्यक्ष धनंजय चौबे, को-ऑपरेटिव मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, हरिपद गोप, हरीश सिंह, विनय किशोर, विक्की राय, किसान मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मुकेश राय, कमलेश राय, जिला मंत्री मंटू राय, माथुर मंडल आदि मौजूद थे.

चास, चास में भाजपा नेत्री डॉ परिंदा सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के साथ लड्डू बाटकर खुशियां जाहिर की. मौके पर मृत्युंजय डे, आकाश प्रमाणिक, भक्ति दे, विष्णु हलदार, सुरजीत मोदी, देबू पाल, संजय प्रमाणिक,अनिल कुमार, गौतम, राजन स्वर्णकार, लखन टुडू सहित अन्य उपस्थित थे.

हरियाणा झांकी है, झारखंड बाकी है…

चंदनकियारी, हरियाणा में भाजपा को मिली जीत के लिए चंदनकियारी में भाजपाइयों ने मंगलवार को सुभाष चौक पर मिठाई बांटकर व पटाखा फोड़कर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने हरियाणा की जनता के प्रति धन्यवाद व आभार जताया. वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा झांकी हैं झारखंड बाकी हैं. अब झारखंड की जनता से आग्रह हैं कि इस झूठ व वादा खिलाफी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, सुबोध गोराई, संजय सिंह, अशोक शर्मा , दिनेश माहथा, पन्नालाल दे, विश्वजीत झा, नाडुगोपाल दत्त, भरत राय समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version