Bokaro News: धनबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा : ढुलू महतो
Bokaro News: सांसद ने बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से की बातचीत, पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर रही विफल
बोकारो, धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी. बोकारो, चंदनकियारी, झरिया, निरसा, धनबाद व सिंदरी से भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे. ये बातें धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कही. सांसद श्री महतो सेक्टर एक स्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. राज्य को हर स्तर से लूटा गया. कोयला, बालू, पत्थर समेत हर खनिज को खुलेआम लूटा गया.
जनभावना के अनुरूप है भाजपा का घोषणा पत्र
श्री महतो ने कहा कि झारखंड का निर्माण भाजपा के शासन काल में हुआ और भाजपा ही झारखंड का विकास कर सकती है. पूर्व में जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है, विकास हुआ है. श्री महतो ने कहा कि भाजपा की ओर से जारी घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. तमाम अस्थायी कर्मियों को स्थायी किया जायेगा. बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 2500 रुपये किया जायेगा. साथ ही गोगो योजना के तहत महिला व बच्चियों को 2100 रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा. तमाम रिक्त पदों को भरा जायेगा.
हेमंत सोरेन ने अपनाया चुनावी हथकंडा
सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया गया, लेकिन चुनाव आते देख मंईयां सम्मान योजना शुरू कर दी गयी. चुनावी लॉलीपॉप के लिए अन्य सभी पेंशन योजनाएं बंद कर दी गयी. कहा कि झारखंड की जनता सरकार की मंशा को अच्छी तरह से समझ गयी है, इसका जवाब चुनाव में मतदान के रूप में दिया जायेगा. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कमलेश राय, मुकेश राय समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है