Bokaro News : छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो बोकारो ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन
Bokaro News : बोले जिला महामंत्री : राज्य सरकार बरगला कर झारखंडी छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है, आंदोलन को कुचलने का प्रयास
बोकारो, सीजीएल परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का विरोध भारतीय जनता युवा मोरचा बोकारो जिला ने किया. मंगलवार का नयामोड़ में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. जिला महामंत्री कुलदीप महथा ने कहा कि छात्र लगातार परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन, राज्य सरकार बरगला कर झारखंडी छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है. सरकार को डर है कि सीबीआइ जांच होने से सारा भेद खुल जायेगा. इस कारण छात्र आंदोलन को कुचलने का प्रयास हो रहा है.
श्री महथा ने कहा कि सीबीआइ जांच होनी चाहिए. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देनी चाहिए. श्री महथा ने कहा कि भाजयुमो पीड़ित विद्यार्थियों के साथ मजबूती से खड़ी है. मांग नहीं माने जान पर युवा सरकार के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे. मौके पर अनिल सिंह, मनोज सिंह, अमर स्वर्णकार, जितेंद्र गोस्वामी, राघव मिश्रा, मनोज पांडेय, धर्मेंद्र महथा, लाल बाबू, निर्भय कुमार, अभिषेक कुमार ध्रुव, उमेश शर्मा, प्रकाश चटर्जी, चंद्रशेखर सिंह, अर्जुन स्वर्णकार, गुलाब चंद्र, करण महतो व अन्य मौजूद थे.घटना की निंदा
उधर, चंदनकियारी के जगन्नाथ रजवार ने लाठी चार्ज का विरोध किया. कहा कि सरकार युवाओं को धोखा दे रही है. लाठी चार्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारी को चिन्हित कर करवाई हो. छात्र नेता देवेंद्र महतो के साथ साथ छात्रों को बिना शर्त रिहा किया जाये. रामू महतो, आनंद गोरांईं, गौतम रजवार, रूपेश कुमार महतो ने भी घटना की निंदा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है