Bokaro News: लहूलुहान अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

Bokaro News: जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी पंचायत स्थित एक बंद खदान के पास पड़ा था शव, पुलिस ने शुरू की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:20 PM

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी पंचायत स्थित एक बंद खदान के पास मंगलवार को पुलिस ने करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया. पास ही खदान से खून से सना एक फरसा भी बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने हत्या कर युवक का शव यहां फेंक दिया है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार शव को दोपहर में ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में पाया कि मृतक के मुंह में गंभीर चोटों के निशान थे. खून पूरी तरह से बहा हुआ था. शव को तलाशी लेने पर एक गैस का कागज मिला. व्यक्ति काला जैकेट, फुल पैंट व मौजा पहना हुआ है. जूता घटनास्थल पर नहीं मिला. पुलिस ने शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए बोकारो अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव का कोई भी ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर पाया. संभवत: युवक किसी अन्य जगह का हो सकता है.

पास के बंगाल में होती हैं मुर्गा लड़ाई

आसपास के लोगों ने बताया कि गांगजोरी पंचायत के सीमा क्षेत्र पुरुलिया जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को मुर्गा की लड़ाई होती है. जहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. लोगों ने आशंका जतायी है कि व्यक्ति भी यहां आया होगा. खाने-पीने के बाद दोस्तों या अन्य लोगों से बकझक हुई होगी. इसके बाद उस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी होगी.

हो रही मामले की जांच

जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने कहा कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना स्पष्ट हो पायेगी. शव की शिनाख्त शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version