Loading election data...

BOKARO NEWS: मां काली व लक्ष्मी की आराधना में लीन रहे बोकारोवासी

BOKARO NEWS: धूमधाम से मनी दीपावली, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया चास-बोकारो, को-ऑपरेटिव कॉलोनी व मजदूर मैदान पूजा पंडाल में स्थापित हुई मां काली की भव्य प्रतिमा, घरों व प्रतिष्ठानों में हुई धन की देवी लक्ष्मी व प्रथम पूज्य गणेश की पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:50 PM

बोकारो, सुख और समृद्धि का पर्व लक्ष्मी पूजा व रोशनी का पर्व दिवाली शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को संपन्न हुआ. वहीं विभिन्न स्थानों पर मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. को-ऑपरेटिव कॉलोनी में हम सब क्लब व मजदूर मैदान में फ्रेंड्स क्लब की ओर से आकर्षण पूजा पंडाल में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. यहां मां काली की पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजारों में पटाखों की जमकर खरीदारी हुई. दीप जलाने के बाद से शाम में बच्चे और बड़ों ने जमकर आतिशबाजी की. इसके बाद धन की देवी लक्ष्मी व प्रथम पूज्य गणेश की पूजा घर-घर हुई.

महिलाओं ने मां का खोईंछा भरकर रस्मों को निभाया

पूजा के दौरान महिलाओं ने मां को खोईंछा भरकर रस्मों को निभाया. बोकारो-चास सहित कसमार, पेटरवार, जैनामोड़, पेटवार, तलगड़िया, बालीडीह, चंदनकियारी समेत दर्जनों गांव में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा पंडालों सहित काली मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

निजी संस्थान, विभिन्न वाहनों के शो रूम, पेट्रोल पंप पर की गयी लाइटिंग

इधर, बिजली के बल्बों की रंग-बिरंगी रोशनी से चास-बोकारो नहा गया. चास-बोकारो में बुधवार की रात से ही आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया था. निजी संस्थान, विभिन्न वाहनों के शो रूम, पेट्रोल पंप सहित सभी जगहों को विभिन्न प्रकार के लाइटिंग से सजावट की गयी. दूधिया रोशनी से शहर जगमगा गया. घर-द्वार वंदनवार की खुशबू से महक उठे. बुधवार को उत्साह के साथ छोटी दिवाली मनी. गुरुवार को धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया. सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की शुभ मुहूर्त में घरों और प्रतिष्ठानों में पूजा हुई. बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही.

घर-घर में बनी आकर्षक रंगोली

कहीं चाइनीज मोमबत्ती जलती दिखी, तो कहीं चाइनीज दीया. कई लोगों ने घर के बाहर हस्त निर्मित व बाजार से खरीदा कैंडल टांगा. घर-घर में आकर्षक रंगोली बनी. महिलाएं रंगोली के निर्माण में व्यस्त रहीं. कई ने रंगोली स्टिकर को चिपकाया. साज-सजावट की सामग्री से घरों को सजाया गया, जिसमें कृत्रिम फूल, झालर आदि शामिल था. दिवाली का उल्लास चारों ओर दिखा.

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही

पूजा के दौरा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. चौक-चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया. स्थानीय थाना के साथ एसपी के स्पेशल दस्ते में शामिल जवान भी लगातार गश्त लगाते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version