18.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बोकारो बना चैंपियन

Bokaro News: बालक वर्ग के फाइनल मैच में सरायकेला खरसावां की टीम को किया पराजित, कोडरमा में आयोजित हुई थी 18 वीं झारखंड राज्य जूनियर खो-खो प्रतियोगिता

बोकारो, कोडरमा में पांच नवंबर को संपन्न हुए तीन दिवसीय 18 वीं झारखंड राज्य जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में बोकारो के बालक वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव पाया. फाइनल मुकाबला बोकारो व सरायकेला खरसावां के बीच खेला गया. बुधवार को ये जानकारी बोकारो जिला खो-खो संघ के महासचिव सुनीत कुमार मल्लिक ने दी. बताया कि टीम के खिलाड़ियों ने लीग व नॉकआउट मैच में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया. संघर्षपूर्ण फाइनल में बोकारो ने 18/16 के साथ सरायकेला खरसावां को दो अंक से हराकर विजेता बना. बोकारो टीम की ओर से निखिल कुमार, हर्ष कुमार व राहुल कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा. तीनों खिलाड़ी नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. सर्वश्रेष्ठ रनर का अवार्ड बोकारो के निखिल कुमार को व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड भी बोकारो के ही राहुल कुमार को दिया गया. टीम की इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, संरक्षक कुमार अमरदीप, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद, योगापूर्ति, संजय कुमार, अमित कुमार पांडे, सरोज कुमार, विकास कुमार, अनंत कुमार आदि ने बधाई दी.

कोर्ट परिसर में डाक सुविधा केंद्र का उद्घाटन

बोकारो, जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ता व मुवक्किलों की सुविधा के लिए कोर्ट पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन बुधवार को हुआ. झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी, संघ के प्रभारी अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. श्री रशीदी ने कहा कि कोर्ट परिसर में डाक से संबंधित सभी सुविधा मिलेगी. अब लोगों को डाक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. डाक सुविधा केंद्र के खुलने से कोर्ट में ही अधिवक्ताओं को डाक बुकिंग होगी. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता जाहिर हुसैन अंसारी, अजय सिन्हा, अतुल कुमार, कामदेव पाठक, संपूर्ण चंद्र लायक, संजीत कुमार सिंह, अताउल्लाह अंसारी, शाह मोहम्मद, शंकर दे, मो निसार, इश्तियाक अंसारी, समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें