BOKARO NEWS: बोकारो ने गिरिडीह व धनबाद ने खूंटी को किया पराजित

BOKARO NEWS: जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 
क्रिकेट टूर्नामेंट, बोकारो के अंश कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:52 PM
an image

बोकारो, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से संचालित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दुमका में खेले गये मैच में बोकारो की टीम ने अंश कुमार के ऑलराउंड प्रदर्शन व कुलदीप कुमार के अर्धशतक की मदद से गिरिडीह को 112 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हए बोकारो ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 249 रन बनाये. टीम की ओर से कुलदीप कुमार ने 59, अंश कुमार ने नाबाद 37 हर्षित कुमार ने 34 व आभास शर्मा ने 22 रन बनाये. गिरिडीह की ओर से उत्कर्ष आनंद , सौरभ पंडित व आयुष कुमार को दो-दो सफलता मली. जवाबी पारी खेलते हुए गिरिडीह की टीम 33.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से दिव्यांशु यादव ने 54 तेजस्वी ने 18 व शिवम ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से अंश कुमार ने 22 रन देकर व अनुज कुमार ने 19 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. जबकि प्रियांशु को दो सफलता मिली. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बोकारो के अंश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच टीआरडीओ आमिर हाशमी ने दिया. वहीं बोकारो में खेले गये एक मैच में धनबाद ने खूंटी को 221 रनों से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने 40 ओवर में तीन विकेट खोकर 326 रन बनाया. टीम की ओर से गुरप्रीत सिंह ने 87, दिशांक शेखर ने 80, प्रिंस ने 58 व प्रियांशु ने 52 रनों की पारी खेली. खूंटी की ओर से तन्मय , प्रियांशु व वेदांश को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी खूंटी की टीम 31.2 ओवर में 105 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से निहाल ने 20 व तन्मय ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में धनबाद की ओर से गुरप्रीत सिंह ने 28 रन देकर पांच व राजकुमार ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए धनबाद के गुरप्रीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य राजेश रंजन ने दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version