BOKARO NEWS: बोकारो ने गोड्डा को 236 रनों से किया पराजित
BOKARO NEWS: जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट, शानदार शतक के लिए बोकारो के अविनाश मेहता को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
बोकारो, जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये मैच में बोकारो ने गोड्डा को 236 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 320 रन बनाया. टीम की ओर से अविनाश मेहता ने 63 गेंद का सामना कर 15 चौकों व 6 छक्के की मदद से 117, हर्षित कुमार ने 71 गेंद का सामना कर 16 चौकों व तीन छक्के की मदद से 105 व अक्षदीप ने 27 रन बनाये.
गेंदबाजी में गोड्डा की ओर से अरिसमित व फरहान को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी गोड्डा की टीम 14.3 ओवर में 84 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से अरिसमित ने 14 व आदर्श ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से अभाव शर्मा ने 26 रन देकर पांच व अंश कुमार ने नौ रन देकर दो विकेट लिया. मैच में शानदार शतक के लिए बोकारो के अविनाश मेहता को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया.धनबाद ने पश्चिम सिंहभूम की टीम को किया पराजित
बोकारो, चास कॉलेज चास के मैदान में शनिवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गये मैच में धनबाद की टीम ने पश्चिम सिंहभूम की टीम को 133 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाये. दिशांक शेखर ने 69, वीर सिंह ने 52 व पीयूष कुमार सिंह ने 33 रन बनाये. पश्चिम सिंहभूम की ओर से प्रशांत कुमार ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि एहसान अहमद व चिराग को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी पश्चिम सिंहभूम की टीम 29.4 ओवर में 114 रनों पर सिमट गयी. आमिर परवेज ने 24, अहसान अहमद ने 23 व चंदन प्रसाद ने 14 रन बनाये. धनबाद की ओर से राजकुमार राय ने 13 रन देकर चार व जिगर कुमार ने 20 रन देकर दो विकेट लिया. दिशांक शेखर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जेएससीए आजीवन सदस्य डी डी झा ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है