17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा बोकारो

Bokaro news: भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, की पूजा अर्चना, गणेश मंडली-हर्षवर्द्धन प्लाजा सिटी सेंटर सेक्टर चार का पूजा पंडाल व प्रतिमा आकर्षण का केंद्र, मजदूर मैदान सेक्टर चार व सेक्टर टू बी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के लिये उमड़ी भक्तों की भीड़.

बोकारो, गणपति बप्पा मोरया… के जयकारों से शनिवार को इस्पात नगरी बोकारो गूंज उठी. श्रद्धा व विश्वास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार को धूमधाम से मना. घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. गणेश मंडली-हर्षवर्द्धन प्लाजा सिटी सेंटर सेक्टर चार का पूजा पंडाल व प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा. मजदूर मैदान सेक्टर चार व सेक्टर टू बी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्त उमड़ पड़े. मजदूर मैदान व प्रधान डाकघर मैदान में मेला भी लगा है. सेक्टर टू बी पोस्ट ऑफिस के पास गणेश मंदिर में आयोजित पूजा का उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. श्री नारायण ने जिले वासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की. कमलेश राय, विनय किशोर, राधाकांत सिंह, कैलाश किशोर सिंह, बीरेंद्र, उत्पल मुखर्जी, धीरज कुमार, आलोक, मुन्ना, अनमोल्, अभिषेक आदि मौजूद थे. उधर, सुबह से लेकर शाम तक बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा की धूम रही.

जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बना

मंदिरों, घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित भगवान गणेश की मूर्तियों की विधि-विधान पूर्वक-अर्चना की गयी. श्रद्धालु प्रथम पूज्य के दर्शन करने के लिए आतुर नजर आये. भक्तिपूर्ण माहौल में 10 दिनों तक गणपति बप्पा मोरया, देवा व देवा गणपति देवा आदि गूंजेगा. श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि गणपति की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करना विशेष फलदायी होता है. भगवान भक्त की सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं. गणपति के जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें