बोकारो, बालक व बालिकाओं की 18वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बोकारो जिला टीम के गठन के लिए सोमवार को सेक्टर 8 क्लब कबड्डी मैदान में बालक वर्ग का ट्रायल संपन्न हुआ. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड से मान्यता प्राप्त बोकारो जिला कबड्डी संघ की ओर से आयोजित इस ट्रायल में पूरे बोकारो जिले से 74 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया. बोकारो जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित कुल 25 खिलाड़ियों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा. शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाड़ियों की टीम राज्य प्रतियोगिता में भाग लेगी. शिविर के लिए चयनित सभी 25 बालक खिलाड़ियों के नाम की सूची मंगलवार को जारी की जायेगी व सभी संबंधित को अधिकृत सूचना दे दी जायेगी. श्री ठाकुर ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग की टीम का गठन के लिए ट्रायल 16 अक्तूबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ग्राउंड कुर्मीडीह में आयोजित होगी. ट्रायल लेने वालों में तकनीकी दक्षताधारी प्रेम प्रकाश, बलराम कुमार, प्रद्युमन पांडेय, प्रणय कुमार, मंजू कुमारी व विक्की का योगदान रहा. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पूर्व महासचिव बिपिन कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर ट्रायल संपन्न किया गया. मौके पर बोकारो जिला कबड्डी संघ के महासचिव मुकेश सिंह, नीरज निराला, संतोष कुमार, संजय कुमार सहित अन्य कबड्डी खिलाड़ी उपस्थित थे.
बास्केटबॉल में बोकारो पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन
बोकारो, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा, यूपी के परिसर में आयोजित सीबीएसई बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2024-25 में बोकारो पब्लिक स्कूल की बास्केटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग की टीम ने डीपीएस मॉर्डन इंडियन स्कूल, कतर (विदेशी टीम) को एक तरफे मुकाबले में 36-6 से हराकर पहला मैच जीता. इस प्रतियोगिता में देश – विदेश के कुल 23 सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. चैंपियनशिप के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के सभी खिलाड़ी आदर्श कुमार, अमनदीप शर्मा, सुमन मुर्मू, नंद किशोर हेंब्रम, उत्कर्ष कुमार, मनीष कुमार सिंह, अनिकेत कुमार, हर्षनाथ ठाकुर व मोहित कुमार के साथ-साथ कोच आकाश कुमार मंडल को विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने बधाई nh है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है