बोकारो. एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान के तहत एक बार फिर बीएसएल की ओर से दो फरवरी 2025 को बोकारो हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की औपचारिक घोषणा शनिवार को बोकारो निवास में आयोजित कार्यक्रम में सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने की. श्री सिंह ने बीएसएल की इस पहल की सराहना की. विश्वास जताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हाफ मैराथन में शामिल होंगे. बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि इस वर्ष भी बोकारो मैराथन के तहत 21, 10 व पांच किलोमीटर की दौड़ 40 वर्ष तक के धावकों के लिए, 40 से 60 वर्ष के धावकों के लिए व सीनियर सिटीज़न श्रेणी में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आयोजित किया जायेगा. इसके लिये आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गये हैं. इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ भी रखी गयी है. मौक पर मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी : मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों को www.bokaromarathon.com पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. अंतिम तिथि 20 जनवरी है. शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से सुबह 6.30 बजे होगी. अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी. दौड़ पूरी करने वालों को उनके इ-मेल पर प्रमाण पत्र भेज जायेंगे. मैराथन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है