22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के लिए दौड़ा बोकारो

Bokaro News: बीएसएल के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी चौक सेक्टर चार से इस्पात भवन तक स्वच्छता दौड़ का हुआ आयोजन, निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने किया फ्लैग-ऑफ

बोकारो, बाेकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार की पूर्वाह्न गांधी चौक सेक्टर चार से इस्पात भवन तक स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने व स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने फ्लैग-ऑफ किया. इससे पहले श्री तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी. स्वच्छता दौड़ में अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, बीजीएच के प्रमुख डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी, सीआइएसएफ के जवान, सेल फुटबॉल अकादमी के कैडेट्स, डीएवी-इस्पात विद्यालय व बीजीएच नर्सिंग की छात्राएं शामिल हुए.

उधर, दिल्ली में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने लगायी दौड़

इस्पात मंत्रालय ने देश की महारत्न सार्वजनिक उपक्रम कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के साथ मिलकर शनिवार को नई दिल्ली के नेहरू पार्क में ‘स्वच्छता दौड़’ का आयोजन किया. नेतृत्व इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने किया. सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, इस्पात मंत्रालय व सेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्मिकों ने इस दौड़ में भाग लिया. सेल ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर, 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें