15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : रन फॉर रोड सेफ्टी के लिए दौड़ा बोकारो

Bokaro News : बोकारो परिसदन से पुस्तकालय मैदान तक हुआ आयोजन, एलइडी जागरूकता रथ किया गया रवाना

बोकारो, सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया. शुरुआत बोकारो परिसदन से हुई, जो राम मंदिर चौक व पत्थरकट्टा चौक होकर पुस्तकालय मैदान सेक्टर पांच पहुंची. आयोजन में शामिल डीसी विजया जाधव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं. सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सावधानियों के प्रति लोगों को अवगत कराया जा रहा है. दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें. इस दौरान बोकारो परिसदन परिसर से एलइडी जागरूकता रथ को डीसी व अन्य अधिकारियों ने रवाना किया.

ये थे मौजूद

रन फॉर रोड में डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, डीइओ जगरनाथ लोहरा, डीएसई अतुल कुमार चौबे सहित जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व आमजन आदि शामिल हुए.

बोकारो रेलवे कॉलोनी : मिनी मैराथन में बच्चे व युवाओं ने लगायी दौड़

बोकारो, आर्ट ऑफ लिविंग व बोकारो जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से शनिवार को मिनी मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया गया. रेलवे बोकारो के एआरएम विनीत कुमार ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन के लिए रवाना किया. एआरएम ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य शिक्षा और खेल के महत्व को बढ़ावा देना है. उन्होंने स्वास्थ्य लाभों को उजागर करने के लिए इन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता भी बतायी. बोकारो रेलवे कॉलोनी स्थित सेरसा ग्राउंड से मैराथन की शुरुआत हुई और गोविंद चौक पर जाकर समापन हुआ. इसमें बच्चे और युवाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया. नेतृत्व सचिव व कोषाध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय और संजय कुमार ने किया. मौके पर रवीश कुमार, पंकज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें