BOKARO NEWS: बोकारो में सुबह से ही छाये रहे बादल, रुक-रुक कर हुई बारिश

BOKARO NEWS: चक्रवाती तूफान डाना का बोकारो जिले में दिखा असर, चार-पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:18 PM

बोकारो, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से उठा डाना तूफान का बोकारो में शुक्रवार को दूसरे दिन भी असर देखने को मिला. सुबह से ही बादल छाये रहे. वहीं रुक-रुककर बारिश होती रही. इस कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. इस बीच सुबह और शाम के तापमान में अंतर रहा. वहीं दिन भर ठंड का मौसम बना रहा. बारिश से चार-पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहा. इस दौरान सुबह से ही बारिश होने से जन-जीवन भी अस्तव्यस्त रहा. मौसम का मिजाज बदलने के बाद लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास भी होने लगा.

बाजारों में पसरा रहा सन्नटा, प्रभावित हुई व्यवसाय

बारिश के कारण सड़कों पर आवागमन काफी कम देखने को मिला. वहीं दूंदीबाद बाजार, सेक्टर-चाार सिटी सेंटर मार्केट, चास मार्केट सहित अन्य बाजारों में सन्नटा पसरा रहा है. इस कारण बारिश ने त्योहारों के दिनों में होने वाले व्यवसाय को भी प्रभावित कर दिया है. खासकर दीपावली के मौके पर बिक्री होने वाली कुम्हार की मिट्टी से बने सामग्री व अन्य सामग्री का व्यापार करने वाले लोग खासे परेशान हैं.

रेल सेवा भी रही प्रभावित

वहीं तूफान का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है. बोकारो से होकर गुजरने वाली पूरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (दिल्ली जाने वाली) सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version