BOKARO NEWS: बोकारो के पहलवानों ने जीते सात पदक

BOKARO NEWS: पलामू में हुई थी 25 वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता, पहलवानों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:18 PM

बोकारो, 25 वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में बोकारो से शामिल पुरुष व महिला पहलवानों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक जीत कर जिला का मान बढ़ाया है. ये जानकारी सोमवार को बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने दी. बताया कि बीते 29 नवंबर को झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने बोकारो की 21 सदस्यीय टीम पलामू गयी थी. इसमें फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में चंदन कुमार ने स्वर्ण, नीतीश कुमार ने रजत, मुन्ना कुमार ने कांस्य, ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में शिवम कुमार ने स्वर्ण, अभिषेक कुमार ने रजत, चंदन कुमार ने रजत व महिला कुश्ती में तनु कुमारी ने स्वर्ण जीता है. पहलवानों की जीत पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रशिक्षक कोच मृत्युंजय नाथ चौधरी, रामजीत यादव, विक्की गुप्ता, सुजीत कुमार, चिंटू कुमार, संतोष वर्णवाल, दिवाकर, बिनोद कुमार, कृष्णा यादव, बादल पांडेय, अमिताभ कुमार, आदित्य कुमार, मुलायम सहित अन्य ने बधाई दी है.

एआरएम कप ग्रुप मैच में सेरसा एकेडमी ने एसीसी रांची को हराया

बोकारो, थर्ड एआरएम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ग्रुप सी का पांचवां मैच सोमवार को एसीसी रांची व सेरसा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर रांची की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सेरसा अकादमी के अनुज कुमार ने 52,अ शोक कुमार ने 46, सचिन ने 33 और आखिरी ओवरों में कप्तान राजू कुमार ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. टीम ने निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 234 रन बनाये. रांची के कमलेश यादव ने छह ओवर में 62 रन देकर दो विकेट, समीर अंसारी ने तीन व रोहित वर्मा ने दो विकेट लिए. जवाब में एसीसी रांची की पूरी टीम 24.3 ओवरों में 152 रन बनाकर आउट हो गयी. रांची के रॉबिन ने 29 रन, अमन कुमार ने 21 रन आदित्य कुमार यादव ने 22 रनों का योगदान दिया. शुभम कुमार ने पांच ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट, सचिन यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर दो विकेट व विशाल कुमार ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिया. सेरसा क्रिकेट अकादमी ने 82 रनों से यह मैच जीत लिया. शानदार प्रदर्शन के लिए सचिन यादव मैन ऑफ द मैच बने. सचिन को सेरसा बोकारो के सचिव सह पूर्व रणजी खिलाड़ी राजू ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version