Bokaro News : राष्ट्रपति के साथ आज भोजन करेंगे बोकारो के डॉ विक्रम विशाल

Bokaro News : राष्ट्रपति ने डॉ विक्रम विशाल को प्रदान किया है राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-2023, संत जेवियर स्कूल बोकारो में उत्सव का माहौल, डॉ विक्रम के सम्मान पर गौरवान्वित, डॉ विक्रम दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत उच्च उद्धृत ‘ऊर्जा’ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:02 PM

रंजीत कुमार, बोकारो, राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करनेवालों में बोकारो के खाते में एक और नाम डॉ विक्रम विशाल का जुड़ गया है. जून 2024 में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2023 से डॉ विशाल विक्रम को सम्मानित किया था. 26 जनवरी को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति डॉ द्रोपदी मुर्मू के साथ डॉ विक्रम भोजन करेंगे. राष्ट्रपति भवन से न्योता भेजा गया. संत जेवियर स्कूल बोकारो में उत्सव का माहौल है. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे सहित उप प्राचार्यों ने डॉ विक्रम के साथ बोकारो को बधाई दी है.

डॉ विक्रम विशाल का परिचय

डॉ विक्रम विशाल ने संत जेवियर स्कूल बोकारो से वर्ष 2001 में 10 वीं व वर्ष 2003 में 12 वीं की शिक्षा पूरी की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले गये. फिलहाल डॉ विक्रम आइआइटी मुंबई में पृथ्वी विज्ञान विभाग और जलवायु अध्ययन केंद्र में प्रोफेसर के पद पर तैनात है. पिता स्व श्याम सुंदर सिन्हा बोकारो इस्पात संयंत्र में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे. माता प्रतिभा सिन्हा गृहिणी है. पूरा परिवार बोकारो के चीरा चास में रहता है. बडे भाई स्व सिद्धार्थ देश के एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत थे. बड़ी बहन मनीषा अश्विनी सहाय डीएवी सेक्टर छह में शिक्षिका है, जबकि छोटी बहन निशी वैभव सिन्हा सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है.

रिसर्च एक्सपीरियंस इन कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन में संकाय सदस्य

डॉ विक्रम की शैक्षणिक यात्रा में एमआइटी एनर्जी इनिशिएटिव, एमआइटी, यूएसए में विजिटिंग प्रोफेसर, आइआइटी भुवनेश्वर में सहायक संकाय और मोनाश विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर जैसी भूमिकाएं शामिल हैं. अमेरिका के स्टैनफोर्ड विवि में अपने पोस्ट-डॉक्टरल शोध को भी लागू किया. वर्ष 2017 से डॉ विक्रम ने यूएस-डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी द्वारा प्रायोजित रिसर्च एक्सपीरियंस इन कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन स्कूल में एक संकाय सदस्य के रूप में कार्य किया है. आइआइटी मुंबई में सीसीयूएस में डीएसटी-राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के संयोजक हैं. स्वच्छ ऊर्जा और नेट शून्य समाधान कंपनी- उर्जानोवासी के संस्थापक निदेशक हैं. सीसीयूएस विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नीतियों के विशेषज्ञ है. कई अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए प्रमुख अन्वेषक हैं. कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ समितियों से जुड़े है.

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार व दो बार फुलब्राइट फेलोशिप मिला

डॉ विक्रम तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार व दो बार फुलब्राइट फेलोशिप प्राप्तकर्ता हैं. 100 से अधिक शोध प्रकाशन लिखा हैं. पांच पेटेंट प्राप्त किये है. ओएनजीसी, एनटीपीसी, इस्पात, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय, डीएसटी, सीएसआईआर, नीति आयोग, भारतीय मानक ब्यूरो, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, कोयला मंत्रालय व बिजली मंत्रालय के विशेषज्ञ व ज्ञान भागीदार के रूप में कार्यरत हैं. सरकार द्वारा कई रोडमैप व एटलस का सह-लेखन किया है. पिछले पांच वर्षों में क्लैरिवेट-स्टैनफोर्ड अध्ययन द्वारा उन्हें लगातार दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत उच्च उद्धृत ‘ऊर्जा’ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है. छात्रों के नेतृत्व में उनकी टीम ने ‘कार्बन डाइऑक्साइड हटाने के प्रदर्शन’ के लिए एलोन मस्क फाउंडेशन द्वारा समर्थित सीसीएस एक्स-पुरस्कार जीता. इसकी घोषणा यूके के ग्लासगो में सीओपी-26 में की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version