BOKARO NEWS: बोकारो के राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रोनित सिंह बने टीआरडीओ
BOKARO NEWS: पहली प्रतिनियुक्ति अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुमला वेन्यू पर हुई, बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्यों व क्रिकेट प्रेमियों ने दी बधाई
बोकारो, बोकारो के राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रोनित सिंह को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने टैलेंट रिसर्च डेवलपमेंट ऑफिसर (टीआरडीओ) के पैनल में शामिल कर लिया है. बुधवार को ये जानकारी झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने दी. बताया कि टीआरडीओ के रूप में रोनित सिंह की पहली प्रतिनियुक्ति अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुमला वेन्यू पर की गयी है. सेक्टर दो निवासी पूरन सिंह के पुत्र रोनित सिंह वर्तमान में इंडियन रेलवे में कार्यरत हैं. रोनित ने झारखंड अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 टीमों का अनेकों बार प्रतिनिधित्व किया है. झारखंड टीम को सफलता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. सत्र 2009 -10 में रोनित को बीसीसीआइ की ओर से आयोजित स्पिनर्स कैंप में भी आमंत्रित किया गय था. रोनित की इस उपलब्धि पर बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्यों व क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
रोनितकी उपलब्धियां
सत्र 2009 – 10 में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित स्पिनर्स कैंप में शामिल, सत्र 2008 – 09 एनसीए व जेडीसीए कैंप में शामिल, सत्र 2011-12 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर 19 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व, सत्र 2008 – 09, 2009 – 10 व 2010 -11 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व, सत्र 2014 – 15 ,2015 – 16, 2016 -17 व 2017 -18 में कर्नल सी के नायडू टॉफी में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व, सत्र 2011 -12 , 2012 – 13 व 2013 -14 में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर 19 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व, सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में झारखंड प्रीमियर लीग के मैच का प्रतिनिधित्व.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है