Bokaro news: केबीसी की हॉट सीट पर 16 सितंबर को दिखेंगे बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी
Bokaro news: अमिताभ बच्चन का पसीजा दिल, गेमप्ले के नियम में किया बदलाव, बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल पिंड्राजोरा के पुंडरू गांव के हैं रहनेवाले, पिता सुभाष सिंह चौधरी बीएसएल में हैं सीनियर टेक्नीशियन सह सुपरवाइजर
सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर बैठेंगे. शो का प्रसारण 16 सितंबर को किया जायेगा. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर 30 साल के त्रिशूल अभिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आयेंगे. वह तमाम राउंड जीतने के बाद केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचेंगे. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पुंडरू गांव के रहनेवाले त्रिशूल सिंह चौधरी बेंगलुरु में नौकरी करते हैं. परिवार बोकारो के एग्जिक्यूटिव हॉस्टल सेक्टर 05डी में रहता है. उनके पिता सुभाष सिंह चौधरी बीएसएल के सीआरएम 01एंड 2 में सीनियर टेक्नीशियन सह सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं. मां कल्पना देवी गृहिणी है. त्रिशूल की पत्नी ज्योति सिंह चौधरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. पिता सुभाष चौधरी ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. त्रिशूल चौधरी ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वह अधिक से अधिक राशि जीतने का प्रयास किये.
…जब उदार अमिताभ बच्चन ने त्रिशूल को लगाया गले
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इतिहास में पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन त्रिशूल सिंह चौधरी के लिए खेल के नियम में बदलाव करेंगे. त्रिशूल का सफर दृढ़ता और उनके पक्के इरादों का प्रमाण है. उन्होंने अपने परिवार के मजबूत समर्थन के साथ आजीवन चुनौती का सामना किया है. त्रिशूल ने हॉट सीट पर बैठने के बाद स्वीकार किया कि भले ही वह बहुत आत्मविश्वास के साथ आये थे, लेकिन वे अपनी स्थिति के कारण अनिश्चित हैं कि गेम शो में कुछ सेगमेंट को कैसे पार किया जाये. यह सुनकर उदार अमिताभ बच्चन त्रिशूल को गले लगा लेते हैं और गेमप्ले का नियम बदलने का निर्णय लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है