profilePicture

Bokaro News: प्रतियोगिता में बोकारो की विधि को राज्य में मिला तीसरा स्थान

Bokaro News: धनबाद डाक प्रमंडल के कार्यालय में हुई थी अंतरराष्ट्रीय डाक संघ की पत्र लेखन प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:31 PM
an image

बोकारो, युवाओं के लिए बुधवार को धनबाद डाक प्रमंडल के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय डाक संघ की पत्र लेखन प्रतियोगिता हुई. झारखंड परिमंडल स्तर पर तीसरा स्थान बोकारो के चीरा चास निवासी विकास राय की पुत्री विधि एस राय को मिला. विधि जीजीपीएस बोकारो की कक्षा आठ की छात्रा है. भारत सरकार के डाक विभाग संचार मंत्रालय के सचिव की ओर से जारी प्रमाण- पत्र और पांच हजार का चेक वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने प्रदान किया. वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि आज डाक विभाग न केवल लोक कल्याणकारी स्कीम का जन-जन तक प्रसार कर रहा है, बल्कि यह नये युवाओं को भी डाक विभाग से जोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे धनबाद प्रमंडल में 14 से 19 अक्तूबर-2024 तक डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाकघर बचत बैंक खाते से संबंधित ड्राइव चलाया जायेगा, जिसमें धनबाद प्रमंडल के सभी 86 पोस्ट ऑफिस के डाककर्मी आम लोगों के बीच जाकर स्कीम के बारे में बतायेंगे और उन्हें डाकघर से जोड़ने का प्रयास करेंगे. वहीं, पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इस उपलब्धि पर छात्रा विधि को बधाई दी है.

बैंक खातों को अविलंब अपडेट कराएं विद्यार्थी : उपायुक्त

बोकारो, कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान संबंधित छात्रों की ओर से आवेदन के समय उपलब्ध करायें गये बैंक खातों में हस्तांतरित किया था. लेकिन, कई छात्रों का बैंक अकाउंट बंद होने/ब्लॉक-फ्रीज होने व अकाउंट मैपिंग नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति भुगतान फेल हो गया है. उपायुक्त बोकारो विजया जाधव ने ऐसे सभी छात्रों को अपने बैंक खातों को अविलंब अपडेट करने एवं अधिक जानकारी के लिए समाहरणालय स्थित जिला कल्याण शाखा कार्यालय से संपर्क स्थापित करने को कहा है. बता दें कि इन छात्रों के बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति की राशि हस्तांतरित नहीं हुई है. इसमें कृष्ण हेंब्रम, सुमित कुमार, नीलू मरांडी, राहुल करमाली, संजय मरांडी, आदित्य कुमार घांसी, रितेश कुमार सहिस, प्रदीप रजक, मुकेश रजवार, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार रजवार, रूपलाल रजवार, संतोष कुमार, धनंजय राय, गोल्डन मुर्मू, विक्की माली, धीरेंद्र मुर्मू आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version