बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ठेका प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को इस्पात भवन पास सेक्शन पर प्रदर्शन कर ट्रैफिक, बोकारो पावर सप्लाई व मशीन शॉप में काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने की मांग की गयी. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने ठेका मजदूर के शोषण, ठेका श्रमिकों के अधिकार व गाढी कमाई को हड़पने का आरोप लगा, चिंता व्यक्त की. कहा कि बोकारो स्टील प्लांट व बीपीएससीएल प्रबंधन संवेदनहीन व दिशाहीन हो चुका है.
मिनिमम वेज का भुगतान नहीं, मेडिकल बोर्ड के नाम पर हो रही छंटनी
श्री सिंह ने कहा कि बीएसएल का शॉप प्रबंधन नहीं चाहता है कि ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज का भुगतान हो. श्री सिंह ने मांग की कि ठेका मजदूरों के जॉब की गारंटी हो. ठेका मजदूरों को मेडिकल बोर्ड के नाम पर छंटनी बंद किया जाय. श्री सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक स्तर का प्रबंधन ठेकेदार की गुलामी करते हैं. वह ठेकेदार मजदूरों के छंटनी को बढ़ावा दे रहे हैं. ठेकेदार के प्रवक्ता बन चुके हैं. एक ओर मिनिमम वेज का भुगतान नहीं होता, दूसरी तरफ मजदूरों का मेडिकल बोर्ड के नाम पर छंटनी जारी है.
पुनः दो दिनों की हो सकती है देशव्यापी हड़ताल
श्री सिंह ने कहा कि मजदूर कंगाल होते जा रहे है और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं. वर्तमान स्थिति आने वाले समय के लिए पुनः दो दिन का देशव्यापी हड़ताल के संभावना का संकेत दे रही है. जन जागरण प्रोग्राम का शुरुआत किया जायेगा, जिसका अंतिम पड़ाव ठेका श्रमिकों का बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल से होगी. प्रदर्शन में प्राण सिंह, पप्पू, ओम प्रकाश, प्रमोद, राम दास, अज्ञेय मंडल, बलराम, रामेश्वर, संतोष, जैउद्दीन, सकलदेव, महेश, लखन, धर्मेन्द्र, रंजित, बीरेंद्र, जाफर, दिलीप, सकी इमाम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है