Bokaro News : बीएसएल : जनवरी में 2075 करोड़ रुपये हुआ कैश कलेक्शन

Bokaro News : 2810 करोड़ रुपये के साथ भिलाई स्टील प्लांट पहले व 1924 करोड़ रुपये के साथ राउरकेला प्लांट तीसरे स्थान पर रहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:59 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) को जनवरी 2025 में 2075 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन हुआ है. सेल की इकाईयों में कैश कलेक्शन में बीएसएल दूसरे पायदान पर रहा. भिलाई स्टील प्लांट 2810 करोड़ रुपये के साथ पहले, जबकि राउरकेला प्लांट 1924 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा. बता दें कि बीएसएल के एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग ने 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है.

वहीं बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में जनवरी 2025 माह में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना है. उल्लेखनीय है कि पिछला सर्वश्रेष्ठ मासिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड मार्च 2024 में 437837 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ था.

टीम वर्क के साथ सफलता की ऊंचाई को छू रहा प्लांट : निदेशक प्रभारी

बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में बीएसएल लगातार उत्पादन व उत्पादकता के क्षेत्र में रिकार्ड स्थापित कर रहा है. श्री तिवारी ने कहा कि टीम बीएसएल में क्षमता की कमी नहीं है. टीम वर्क के साथ प्लांट सफलता की ऊंचाई को छू रहा है. भविष्य में और भी बेहतर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version