BOKARO NEWS: पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जिम्मेदारी का ले बीएसएल प्रतिबद्ध
BOKARO NEWS: ब्लास्ट फर्नेस विभाग में इएसजी सिद्धांतों पर कार्यशाला का आयोजन, 16 कर्मचारियों ने लिया भाग
बोकारो, बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में इएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग की ओर से ‘धृति’ नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया. अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने इएसजी सिद्धांतों पर एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. कहा कि जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की एक शृंखला शुरू की गयी है. उद्देश्य टिकाऊ व जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यशाला में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के 16 कर्मचारियों ने भाग लिया. एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन में शशिकांत सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) व ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सिधो चरण मुर्मू, ओसीटी का महत्वपूर्ण योगदान था.
नवंबर में चार अधिकारी व 30 कर्मी सेवानिवृत्त, दी गयी विदाई
बोकारो, बीएसएल से नवंबर 24 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में शनिवार को विदाई समारोह हुआ. नवंबर में कुल चार अधिशासी व 30 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मुख्य अतिथि कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे उपस्थित थे. श्री जलोटा व श्री सरतापे ने कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने अंतिम निबटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन कल्पना, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया. कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा व अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी ने कर्मियों व उनके परिवारजनों से मुलाकात की. उनके सुखमय जीवन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है