12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बीएसएल कर्मचारियों को 40,500 रुपये से ज्यादा बोनस देना हीं होगा

BOKARO NEWS : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो की ओर से आहूत है 28 अक्तूबर को सेलव्यापी हड़ताल, हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोक ओवन प्लांट के सुदर्शन कैंटीन रेस्ट रूम में सभा

बोकारो, बोनस, रिवीजन सहित कर्मियों व ठेका मजदूरों की लंबित मांग को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो की ओर से 28 अक्टूबर की सेलव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को बीएसएल के कोक ओवन प्लांट के सुदर्शन कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों की सभा हुई. वक्ताओं ने सेल प्रबंधन पर मनमानी व एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. कहा कि 40,500 रुपये से ज्यादा बोनस मजदूरों को देना हीं होगा. इससे कम मंजूर नहीं है. सभा की अध्यक्षता सीटू के केएन सिंह ने की. नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन खुद परंपरा, मर्यादा व सिस्टम को तहस-नहस कर रही है. सिर्फ और सिर्फ मनमानी कदम मजदूरों के हितों के खिलाफ उठा रही है. प्रबंधन का यह कदम ना हीं प्लांट हित में है और ना हीं मजदूरों के हित में है. इसलिए मजदूरों में काफी आक्रोश है. सिर्फ सेल हीं एक ऐसी कंपनी है, जिसने लगभग आठ वर्षों से मजदूरों का वेतन समझौता को रोक कर रखा है. आधा-अधूरा मेमोरंडम के तहत मजदूरों को दिया गया नया वेतन का 39 माह का एरियर भी देने से प्रबंधन इंकार कर दिया है.

गलतफहमी में ना रहे प्रबंधन

वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों ने प्रबंधन को काफी मौका दिया है, जिसे प्रबंधन मजदूरों की कमजोरी समझ बैठी है. प्रबंधन गलतफहमी में ना रहे. इस बार प्रबंधन का कुछ भी चलने नहीं दिया जायेगा. सभी यूनियन व मजदूर एक हैं. हड़ताल को मजदूर सफल बनायेंगे. मजदूर सम्मानजनक वेतन समझौता कराने के साथ-साथ एरियर का एक-एक रूपया लेने का मन बना चुके हैं.

ठेका मजदूरों का शोषण हर हाल में बंद करना होगा

वक्ताओं ने कहा कि 28 प्रतिशत पर्क्स एरियर के साथ देना होगा. ठेका मजदूरों का शोषण हर हाल में बंद करना होगा. ठेका मजदूरों को एडब्लूए के रूप में दी जाने वाली राशि को बेसिक पे में शामिल करना होगा. इंटक के महामंत्री बीएन चौबे, सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद, एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार, एचएमएस के यूसी कुम्भकार, बीएमएस के रंजय कुमार, एटक के एमए अंसारी, सीटू के आरके गोरांई, एचएमएस के आरके सिंह, इंटक के दीपक मिश्रा ने संबोधित किया. मजदूर सभा में दर्जनों बीएसएल के स्थाई व ठेका मजदूरों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें