Bokaro News: बीएसएल : संविदा कर्मियों के लिए निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन

Bokaro News: विभिन्न प्रावधानों से अवगत हुए प्लांट के ठेका कर्मी, इपीएफओ की ओर से शुरू किया गया यह कार्यक्रम एक मासिक आउटरीच पहल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:31 PM

बोकारो, मानव संसाधन-कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेल की ओर से बीएसएल में ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले संविदा कर्मियों के लिए ज्ञानार्जन व विकास केंद्र में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का कार्यक्रम ‘निधि आपके निकट’ हुआ. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ), रांची के अविनाश कुमार, प्रवर्तन अधिकारी व पीके सिन्हा, सीनियर एसएसए ने विभिन्न प्रावधानों के बारे में ठेका कर्मियों को बताया. इपीएफओ द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम एक मासिक आउटरीच पहल है, जिसका उद्देश्य नियोक्ताओं, कर्मचारियों व पेंशनभोगियों सहित इसके हितधारकों के बीच पारदर्शिता बढ़ाना, शिकायतों को संबोधित करना, जागरूकता व सूचना साझा करना व इपीएफओ सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाना है. कार्यक्रम में लगभग 120 ठेका कर्मी शामिल हुये.

मेडिक्लेम : गैप मामलों में चार तक होगा ऑनलाइन नवीनीकरण

बोकारो, गैप मामलों में ऐसे पूर्व कर्मचारियों के लिए जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मेडिक्लेम नहीं लिया है या पिछले वर्षों के दौरान उनकी मेडिक्लेम सदस्यता के नवीनीकरण में कोई अंतर है, उनके लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम नवीनीकरण का विस्तारीकरण चार अक्तूबर तक किया गया है. पूर्व कर्मियों को मेडिक्लेम के लिए पोर्टल “sahyog.bokarosteel.in ” पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा. फॉर्म जमा होने के दो दिन बाद (48 घंटे) में डिमांड नोट जेनरेट हो जायेगा. स्वीकार्य प्रीमियम राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version