Bokaro News: 28 सितंबर को बोनस को लेकर प्रशासनिक भवन के पास मशाल लेकर प्रदर्शन करने का मामला, 44 प्लांट (संकार्य) व छह गैर संकार्य विभाग के कर्मी शामिल बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रशासनिक भवन के समीप 28 सितंबर को मशाल लेकर प्रदर्शन करने के मामले में प्रबंधन ने 50 कर्मियों को गुरुवार को शोकॉज जारी किया. कर्मियों को 48 घंटे के अंदर जवाब देना है. प्रबंधन का कहना है कि इस कदम के लिए क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. जिन कर्मियों को शोकॉज किया गया है, उनमें 44 प्लांट (संकार्य) व 06 गैर संकार्य विभाग के हैं. प्रबंधन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर मशाल जुलूस में भाग लिया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है. यह एक गंभीर कदाचार है. कारखाने पर लागू किसी कानून या आचार नियमों का उल्लंघन भी एक गंभीर कदाचार है. कंपनी के स्थायी आदेश के अनुसार, जिससे कर्मी शासित हैं, उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे कंपनी हित के विरुद्ध काम नहीं करेंगे. प्रबंधन ने लिखा है कि पत्र प्राप्त करने के 48 घंटों के अंदर उचित माध्यम द्वारा कारण बतायें कि उपरोक्त कदाचारपूर्ण कार्य के लिए उनके विरुद्ध क्यों न अनुशासनिक कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है